उद्घाटन के इंतजार में आधुनिक कचरा ट्रांसफर स्टेशन

थेगड़ा ट्रांसफर स्टेशन के कचरे से जनता को हो रही परेशानी

उद्घाटन के इंतजार में आधुनिक कचरा ट्रांसफर स्टेशन

नगर निगम का कचरा ट्रांसफर स्टेशन स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है।

कोटा। नगर निगम कोटा उत्तर की ओर से दो आधुििनक कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनकर तैयार होने के बाद भी शुरु नहीं किए जा रहे है। उद्घाटन के इंतजार में इनके शुरु नहीं होने से थेगड़ा के कचरा ट्रांसफर  स्टेशन को यहां शिफ्ट नहीं किया जा रहा। जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम कोटा दक्षिण की तर्ज पर कोटा उत्तर में भी स्टेशन रोड पर जिन बाबा के पीछे खेड़ली फाटक में और उम्मेदगंज में करीब 15 करोड़ की लागत से दो आधुनिक कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाए गए है। इनकी बिल्डिंग बनने के साथ ही यहां मशीनें भी लग चुकी है। हालांकि दोनों ट्रांसफर स्टेशन बार-बार आपत्तियों के कारण काम में देरी होने से इनके तैयार होने में भी समय लगा। लेकिन अब ये लगभग बनकर तैयार हैं। उसके बाद भी अभी तक इन्हें शुरु नहीं किया गया है। जबकि नगर निगम कोटा उत्तर के आयुक्त व महापौर इनका निरीक्षण कर चुके है। 

यहां टूटी चार दीवारी का कचरा
इधर थेगड़ा रोड स्थित नगर निगम का कचरा ट्रांसफर स्टेशन स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बीच रास्ते में है। इसकी चार दीवारी भी टूटी हुई है। यहां डम्पर व ट्रेक्टर ट्रॉलियों से कचरा डाला जा रहा है। दिनभर कचरा सड़ता रहता है। कई दिन से इसकी चार दीवारी टूटी होने से उसका कचरा सड़क पर आ रहा है। जिससे वहां से रायपुरा, शिवपुरी धाम समेत अन्य स्थानों पर जाने वाले लोगों को गंदगी और दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। 

आयुक्त को ज्ञापन देने के बाद समाधान नहीं
स्थानीय लोगों ने बताया कि थेगड़ा ट्रांसफर स्टेशन को यहां से शिफ्ट करने की मांग को लेकर कई बार कोटा उत्तर आयुक्त को ज्ञापन दिया जा चुका है। उसके बाद भी अभी तक इसका समाधान नहीं हुआ है। जबकि लोग इसके विरोध में प्रदर्शन तक की चेतावनी दे चुके हैं। 

शीघ्र सही होगी चार दीवारी
नगर निगम कोटा उत्तर के स्वास्थ्य अधिकारी व सहायक अभियंता मोतीलाल चौधरी ने बताया कि आधुनिक कचरा ट्रांसफर स्टेशन शुरु नहीं होने का कारण तो पता नहीं है। लेकिन थेगड़ा स्थित ट्रांसफर स्टेशन की टूटी चार दीवारी को सही करवाने के टेंडर हो चुके है। इसका काम शीघ्र ही शुरु हो जाएगा। जिसमें चार दीवारी को ऊंचा करने व टूटी को सही किया जाएगा। जिससे कचरा सड़क पर नहीं फेलेगा।

Read More अनुसंधान के क्षेत्र में विश्व में गहरी छाप छोड़ रहा अपना आरटीयू, राज्यपाल ने होनहार शौधार्थियों को उपाधियों से किया सम्मानित

Post Comment

Comment List

Latest News

वैश्विक ऊर्जा समीक्षा रिपोर्ट : अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर भारत में कोयले की मांग, औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि और बिजली की बढ़ती मांग है कारण वैश्विक ऊर्जा समीक्षा रिपोर्ट : अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर भारत में कोयले की मांग, औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि और बिजली की बढ़ती मांग है कारण
रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोयले से बिजली उत्पादन कुल कोयला खपत का लगभग तीन-चौथाई हिस्सा रखता है।
गिवअप अभियान की बढ़ाई अवधि, सुमित गोदारा ने कहा- अभियान का उदेश्य राजस्थान के वंचित वर्गों को उनका हक दिलाना 
विशेष योग्यजन बच्चों के लिए देखो अपना शहर जागरूकता यात्रा : दीया कुमारी ने योग्यजन बच्चों से की बातचीत, ग्रामीण पर्यटन को बढ़ाने पर दिया जोर
दिल्ली सरकार और फिजिक्स वाला के बीच समझौता : सरकारी विद्यालयों के छात्रों को मिलेंगी मुफ्त कोचिंग, रेखा गुप्ता की मौजूदगी में समझौते पर हस्ताक्षर 
पुलिस चलाएगी ऑपरेशन खुशी-9 अभियान : गुमशुदा नाबालिग बच्चों की करेगी तलाश, लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई 
शिक्षा विभाग ने जारी की 5वीं बोर्ड परीक्षा की गाइडलाइन, प्रश्न-पत्र बुकलेट में ही देना होगा उत्तर 
सीबीएसई ने डमी स्कूलों में पढ़ने वाले 12वीं के छात्रों को दिया झटका, बोर्ड परीक्षा में बैठने की नहीं मिलेगी अनुमति