कीचड़-कचरे और झाड़ियों से अटी ‘जीवन दायिनी’, नदियां पूरी तरह से हो सकती है गंदे नाले में तब्दील

कभी कई गांवों की बुझाती थी नदियां

कीचड़-कचरे और झाड़ियों से अटी ‘जीवन दायिनी’, नदियां पूरी तरह से हो सकती है गंदे नाले में तब्दील

कभी छीपाबड़ौद की शान मानी जाने वाली नदियां आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाने को मजबूर है

छीपाबड़ौद। कभी छीपाबड़ौद की शान मानी जाने वाली नदियां आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाने को मजबूर है। जिन जलधाराओं ने कभी पूरे क्षेत्र को तृप्त किया, खेतों को सिंचाई दी और हरियाली का आधार बनीं, वे अब गंदगी और कूड़े के ढेर में तब्दील हो रही हैं। स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि इन नदियों का पानी पीना तो दूर, इनके किनारे खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है।

 पर्यावरण और स्वास्थ्य पर मंडराता खतरा
गंदगी और कूड़े-कचरे की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। जिससे मलेरिया, डेंगू और अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। बारिश के दिनों में स्थिति और विकट हो जाती है, जब गंदा पानी आसपास के इलाकों में फैलने लगता है। यह समस्या न केवल इंसानों के लिए बल्कि पशुओं और पक्षियों के लिए भी जानलेवा साबित हो रही है।

नदियां पूरी तरह से हो सकती है गंदे नाले में तब्दील
अगर अब भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो आने वाले कुछ वर्षों में छीपाबड़ौद की ये नदियां पूरी तरह से गंदे नाले में बदल जाएगी। सवाल यह है कि क्या हम अपनी इस अमूल्य धरोहर को बचाने के लिए आगे आएंगे, या इसे यूं ही नष्ट होने देंगे?

समस्या का निकाले स्थायी समाधान
अब समय आ गया है कि प्रशासन और जनता मिलकर इस समस्या का स्थायी समाधान निकालें। कुछ आवश्यक कदम जो तुरंत उठाए जाने चाहिए। कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। नदी में कूड़ा डालने वालों पर सख्त जुर्माना लगाया जाए।  नगर प्रशासन द्वारा नियमित सफाई अभियान चलाया जाए।आमजन में जागरूकता पैदा की जाए। लोगों को समझाया जाए कि नदियां हमारी धरोहर हैं और इन्हें बचाना हमारी जिम्मेदारी है।  कूड़ा कचरे का निस्तारण कराया जाए। नदी के पास कूड़ा फैंकने के बजाय उचित स्थानों पर कूड़ेदान लगाए जाएं।

Read More दौसा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प पूरा, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मिला आधुनिक रूप

कौन जिम्मेदार? प्रशासन या जनता!
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस बदहाली के लिए सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि प्रशासन और पंचायत भी बराबर के दोषी हैं। सफाई कर्मचारियों द्वारा कस्बे का कचरा इन नदियों में फैंक दिया जाता है। घरों और दुकानों से निकलने वाला कूड़ा-कचरा भी सीधे जलधाराओं में बहा दिया जाता है। कई बार इस मुद्दे को अधिकारियों तक पहुंचाने की कोशिश की गई, लेकिन हर बार आश्वासनों के सिवा कुछ हाथ नहीं आया।

Read More जयपुर सर्राफा बाजार : दोनों कीमती धातुओं ने किया ऊंचाई का नया कीर्तिमान स्थापित, जानें क्या है भाव

नदियों का पानी पीना तो दूर अब इनके किनारे खड़ा रहना भी मुश्किल हो रहा है। फैैल रही गंदगी की दुर्गंध से वातावरण दूषित हो रहा है। 
- कन्हैयालाल, कस्बेवासी। 

Read More फतेहपुर के पास बड़ा हादसा : स्लीपर बस और ट्रक में भिड़ंत, 3 श्रद्धालुओं की मौत

कई बार इस समस्या को अधिकारियों तक पहुंचाने की कोशिश की गई, लेकिन हर बार आश्वासनों के अलावा कुछ हाथ नहीं लगा। 
- ओमप्रकाश, कस्बेवासी। 

स्वच्छता को लेकर सरकार और प्रशासन पूरी तरह से प्रयासरत हैं, लेकिन आमजन की भागीदारी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कचरा इधर-उधर नहीं फै कें और अपने आसपास की सफाई बनाए रखें। यदि किसी भी ग्राम पंचायत द्वारा कचरा नदियों या अन्य जल स्रोतों में फेंका जा रहा है, तो यह गंभीर विषय है। हम इस ओर कड़ी निगरानी रखेंगे और आवश्यक कार्रवाई करते हुए संबंधित पंचायतों को पाबंद करेंगे ताकि स्वच्छता अभियान को पूरी प्रभावशीलता के साथ लागू किया जा सके। 
- सूर्यप्रकाश जारवल, विकास अधिकारी, पंचायत समिति छीपाबड़ौद। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश