मोटर मार्केट का धणी धोरी कौन, उत्तर या दक्षिण निगम

मैकेनिक दुकानदारों की बढ़ी परेशानी : मोटर मार्केट में सफाई को लेकर दोनों निगम एक दूसरे पर डाल रहे जिम्मेदारी

मोटर मार्केट का धणी धोरी कौन, उत्तर या दक्षिण निगम

शहर में दो-दो नगर निगम होने के बाद भी इस मार्केट में सफाई के मामले में कोई धणी धोरी नहीं दिख रहा।

कोटा । तत्कालीन नगर विकास न्यास द्वारा करोड़ों  रुपए खर्च कर शहर के मोटर मैकेनिकों को स्थायी दुकानों के रूप में आधुनिक मोटर मार्केट तो बना कर दे दिया। लेकिन अब वहां सफाई कोई नहींकरवा रहा। नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण एक दूसरे पर टाल रहे है। जिसका खामियाजा मार्केट में व्यवसाय कर रहे मोटर मैकेनिक और वहां आने वाले ग्राहकों को भुगतना पड़ रहा है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय में एरोड्राम चौराहा स्थित मोटर मार्केट समेत अन्य स्थानों पर व्यवसाय कर रहे मैकेनिकों को पुनर्वास करने के लिए डीसीएम रोड पर मल्टीमेटल के सामने आधुनिक मोटर मार्केट बना कर दिया। हालांकि वर्तमान में यहां करीब दो सौ से अधिक दुकानों में व्यवसाय किया जा रहा है। जहाÞं मैकेनिक व मिस्त्री तो दिनभर रहते  है। जबकि अपने वाहन सही करवाने के लिए भी रोजना बड़ी संख्या में लोग आ रहे है। हालत यह है कि दुकानों में साफ-सफाई से रोजाना निकलने वाले पूरे मार्केट में जगह-जगह पर कचरे के ढेर लगे हुए है। जिससे वहां गंदगी और दुर्गंध के साथ ही मच्छर भी पनपने लगे हैं। नालियां जाम होने से बीमारियां फैलने लगी है। लेकिन शहर के बीच, मेन रोड पर और शहर में दो-दो नगर निगम होने के बाद भी इस मार्केट में सफाई के मामले में कोई धणी धोरी नहीं दिख रहा। 

सभी जगह की गुहार, नहीं हो रही सुनवाई
मोटर मार्केट के कार्यवाहक अध्यक्ष मोहम्मद एजाज का कहना है कि न्यास ने मोटर मैकेनिकों के लिए अच्छी जगह बनाकर दी है। लेकिन यहां सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे दुकानदारों के अलावा यहां आने वाले लोगों को भी गंदगी का सामना करना पड़रहा है। इतना ही नहीं  गंदगी व कचरे से मोटर मार्केट की सुंदरता और छवि दोनों खराब हो रहे है। उन्होंने बताया कि मार्केट में सफाई के लिए कोटा विकास प्राधिकरण से लेकर नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण तक के अधिकारियों को लिखित में ज्ञापन दिए जा चुके है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। 

एक दूसरे पर टाल रहे 
मोटर मार्केट की साफ सफाई के संबंध में जब नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण के अधिकारियों से जानकारी चाही तो वे दोनों एक दूसरे पर टालते रहे। नगर निगम कोटा उत्तर के स्वास्थ्य अधिकारी तनुज शर्मा का कहना है कि  मोटर मार्केट दक्षिण में होने से यहां की सफाई भी दक्षिण के अधिकार क्षेत्र में है।  वहीं कोटा दक्षिण की स्वास्थ्य अधिकारी रिचा गौतम का कहना है कि मोटर मार्केट कोटा उत्तर निगम क्षेत्र में होने से इसकी सफाई उत्तर निगम ही करवाएगा। हालांकि कोटा उत्तर आयुक्त अशोक त्यागी का भी कहना है कि यह कोटा दक्षिण निगम में आता है। 

सोसायटी बनाकर करवानी थी सफाई
मोटर मार्केट के दौरान यह निर्णय किया गया था कि मार्केट के व्यापारी सोसायटी बनाकर यहां की साफ सफाईकी जिम्मेदारी लेकर अपने स्तर पर सफाई करवाएंगे। लेकिन अभी तक सोसायटी नहीं बनी है। वैसे शीघ्र ही इस संबंध में निर्णय किया जाएगा कि यहां की सफाई कौन करवाएगा। 
- शैलेन्द्र जैन, एक्सईएन, कोटा 

Read More जेपी नड्डा का जयपुर दौरा कैंसिल, पदाधिकारियों की लेने वाले थे बैठक

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप
कांग्रेस ने दिल्ली में आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का पूर्व में साथ देकर गलती की, जिसका खामयाजा पार्टी को...
कांग्रेस कमेटियों में बढ़ेगी पदाधिकारियों की संख्या, जिलाध्यक्षों से मांगे जाएंगे प्रस्ताव
डीएलबी निदेशालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोग, अधिकारियों पर लगाया आरोप
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 3 न्यायाधीश
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लाई है कांग्रेस : सुधांशु 
इतिहास से वर्तमान तक युवा ऊर्जा ने देश की प्रगति में निभाई बड़ी भूमिका : मोदी
लिफ्टिंग मशीन से हर महीने बचा रहे 100 गौवंश की जान