करंट से युवक की मौत

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विधायक गुंजल पहुंचे मोर्चरी, परिवार को दी सांत्वना

करंट से युवक की मौत

भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में सोमवार को विद्युत करंट से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।

कोटा। भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में सोमवार को विद्युत करंट से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। उधर, मौत की खबर सुनने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विधायक प्रहलाद गुंजल सहित अन्य राजनैतिक नेता मोर्चरी पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

 भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में सोमवार को विद्युत करंट से महावीर मीणा की मौत की सूचना पर भीमगंजमंडी थानाधिकारी लक्ष्मीचंद वर्मा,पुलिस उप-अधीक्षक कालू राम वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पहुंच गए। वही दूसरी तरफ व्यापारियों ने  स्टेशन क्षेत्र में दुकानो को बंद करा दिया तथा परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में तीस लाख रुपए की मांग करते हुुए परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की है।

 पुलिस निरीक्षक लक्ष्मीचंद वर्मा ने बताया कि स्टेशन क्षेत्र निवासी महावीर मीणा  उर्फ सोनू मीणा (38) पुत्र रामस्वरूप मीणा स्टेशन क्षेत्र में पान की दुकान चलाता है। वह सुबह बच्चों को बाइक पर स्कूल से लेकर आ रहा था। तभी करीब 11 बजे अमर पंजाबी ढाबे के सामने एक गढ्ढे में बाइक सहित गिर गया। गढ्ढे में पानी भरा था तथा विद्युत तार कटने से उसमें करंट आ गया।  जिससे वह करंट के चपेट में आ गया। महावीर मीणा को दुकानदारों ने किसी तरह से गढ्ढे से बाहर निकाला तथा एमबीएस अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।
 
उधर, मामले में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को उच्च स्तरीय जांच करने के निर्देश देते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। जिससे दोबारा ऐसे हादसे की पुनरावृति ना हो।
 

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई