एसीबी की टीम ने महिला बाल विकास विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को 5 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

एसीबी की टीम ने महिला बाल विकास विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को 5 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

एसीबी ने आज जिला मुख्यालय के महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत रामकिशन कुम्हार को 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है।

सवाई माधोपुर। एसीबी ने आज जिला मुख्यालय के महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत रामकिशन कुम्हार को 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है।

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामकिशन कुम्हार द्वारा आंगनबाडी केंद्र पर सहायिका के पद पर चयन को लेकर परिवादी अली हुसैन से रिश्वत की मांग की गई थी। एएसपी के मुताबिक पुराने शहर के बिसायती मोहल्ला निवासी अली हुसैन ने एसीबी को शिकायत की थी कि आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर उसकी बहिन फरहानाज के चयन को लेकर महिला एंव बाल विकास विभाग में अतिरिक्त प्रशासनिक पद पर कार्यरत रामकिशन कुम्हार द्वारा 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई और 15 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। परिवादी द्वारा एसीबी में शिकायत करने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया और आज जाल बिछाकर ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी की टीम ने आरोपी अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामकिशन कुम्हार को परिवादी से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। फिलहाल एसीबी महिला एंव बाल विकास विभाग कार्यालय में कार्रवाई करने के साथ ही आरोपी से पुछताछ करने में जुटी हुई है।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके