लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई: रामकेश मीना 

ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक

लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई: रामकेश मीना 

विधायक ने शहर में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने के साथ-साथ साफ सफाई पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान में मौसमी बीमारियां चल रही हैं ऐसे में चिकित्सा विभाग अलर्ट पर रहे और रोकथाम के समुचित उपाय सुनिश्चित करे।

गंगापुर सिटी। मुख्यमंत्री सलाहकार और विधायक रामकेश मीणा ने  एडीएम ऑफिस में गंगापुर और वजीरपुर उपखंड के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान विधायक ने विभाग व कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी आमजन की बिजली पानी सड़क गंदगी आदि की समस्याओं को गंभीरता से लें और समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई विकास कार्य चल रहे हैं इन विकास कार्यों की अधिकारी मॉनिटरिंग करें और गुणवत्तापूर्ण वह मापदंडों के अनुसार कार्य करवाना सुनिश्चित करें। गुणवत्ता और मापदंडों से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। साथ ही लापरवाह अधिकारियों को भी नहीं बख्शा जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विधायक ने शहर में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने के साथ-साथ साफ सफाई पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान में मौसमी बीमारियां चल रही हैं ऐसे में चिकित्सा विभाग अलर्ट पर रहे और रोकथाम के समुचित उपाय सुनिश्चित करे। उन्होंने क्षेत्र में किसानों के लिए रबी फसलों के लिए हो रही खाद की कमी को भी उच्चाधिकारियों से मिलकर दूर कराने का अधिकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि अधिकारी खाद वितरण में पारदर्शिता बनाए रखना सुनिश्चित करें और कालाबाजारी पर भी रोक लगाएं। बैठक के दौरान गंगापुर एसडीएम नरेंद्र कुमार, वजीरपुर के एसडीएम जवाहरलाल जैन, पीएचईडी के अधिशासी अभियंता रामकेश मीणा, कृषि विभाग के चेतराम मीणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवीलाल, एसीबीईओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

Post Comment

Comment List

Latest News

देव नारायण योजना में पशुओं का उपचार हो रहा, इंसानों का नहीं देव नारायण योजना में पशुओं का उपचार हो रहा, इंसानों का नहीं
देव नारायण योजना के लोगों को उनके यहां उपचार की कोई सुविधा नहीं है। केडीए की ओर से योजना में...
पिंजरे से निकल जंगल में लगाई आजादी की छलांग
रन फॉर विकसित राजस्थान से सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजन की शुरूआत, युवाओं के साथ सीएम ने लगाई दौड़
एयरोड्राम से ईएसआई हॉस्पिटल के बीच बने स्पीड ब्रेकर, नवज्योति के मुद्दा उठाने के बाद भी प्रशासन ने नही दिया ध्यान
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह शीर्ष पर, जडेजा टॉप ऑलराउंडर, भारत के जायसवाल-पंत टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल 
राजस्थान में क्रोम्स डिजीज का अब तक का सबसे विचित्र केस, जटिल सर्जरी कर बचाई जान
सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए समाज का मिले सहयोग, लोगों में हो कानून का डर : गडकरी