लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई: रामकेश मीना 

ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक

लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई: रामकेश मीना 

विधायक ने शहर में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने के साथ-साथ साफ सफाई पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान में मौसमी बीमारियां चल रही हैं ऐसे में चिकित्सा विभाग अलर्ट पर रहे और रोकथाम के समुचित उपाय सुनिश्चित करे।

गंगापुर सिटी। मुख्यमंत्री सलाहकार और विधायक रामकेश मीणा ने  एडीएम ऑफिस में गंगापुर और वजीरपुर उपखंड के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान विधायक ने विभाग व कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी आमजन की बिजली पानी सड़क गंदगी आदि की समस्याओं को गंभीरता से लें और समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई विकास कार्य चल रहे हैं इन विकास कार्यों की अधिकारी मॉनिटरिंग करें और गुणवत्तापूर्ण वह मापदंडों के अनुसार कार्य करवाना सुनिश्चित करें। गुणवत्ता और मापदंडों से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। साथ ही लापरवाह अधिकारियों को भी नहीं बख्शा जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विधायक ने शहर में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने के साथ-साथ साफ सफाई पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान में मौसमी बीमारियां चल रही हैं ऐसे में चिकित्सा विभाग अलर्ट पर रहे और रोकथाम के समुचित उपाय सुनिश्चित करे। उन्होंने क्षेत्र में किसानों के लिए रबी फसलों के लिए हो रही खाद की कमी को भी उच्चाधिकारियों से मिलकर दूर कराने का अधिकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि अधिकारी खाद वितरण में पारदर्शिता बनाए रखना सुनिश्चित करें और कालाबाजारी पर भी रोक लगाएं। बैठक के दौरान गंगापुर एसडीएम नरेंद्र कुमार, वजीरपुर के एसडीएम जवाहरलाल जैन, पीएचईडी के अधिशासी अभियंता रामकेश मीणा, कृषि विभाग के चेतराम मीणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवीलाल, एसीबीईओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप
कांग्रेस ने दिल्ली में आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का पूर्व में साथ देकर गलती की, जिसका खामयाजा पार्टी को...
कांग्रेस कमेटियों में बढ़ेगी पदाधिकारियों की संख्या, जिलाध्यक्षों से मांगे जाएंगे प्रस्ताव
डीएलबी निदेशालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोग, अधिकारियों पर लगाया आरोप
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 3 न्यायाधीश
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लाई है कांग्रेस : सुधांशु 
इतिहास से वर्तमान तक युवा ऊर्जा ने देश की प्रगति में निभाई बड़ी भूमिका : मोदी
लिफ्टिंग मशीन से हर महीने बचा रहे 100 गौवंश की जान