बाघिन सुल्ताना टी 107 शावकों की शिफ्ट करती आई नजर, शावकों संग सड़क पर मूवमेंट से वन विभाग अलर्ट

त्रिनेत्र गणेश श्रद्धालुओं की जान को हमेशा खतरा बना रहता है 

बाघिन सुल्ताना टी 107 शावकों की शिफ्ट करती आई नजर, शावकों संग सड़क पर मूवमेंट से वन विभाग अलर्ट

रणथंभौर टाइगर रिजर्व के त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर बाघिन सुल्ताना नवजात शावकों को शिफ्ट करती नजर आई। श्रद्धालुओं ने सड़क पर बाघिन का वीडियो बनाया। सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग ने करीब एक घंटे तक मार्ग बंद रखा। मिश्रदर्रा क्षेत्र में जन्मे दो शावकों के कारण मार्ग पर उसका लगातार मूवमेंट बना हुआ है।

सवाईमाधोपुर। रणथंभौर टाईगर रिजर्व के त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर आए दिन बाघिन सुल्ताना का मूवमेंट देखने को मिल रहा है । बाघिन कभी भी ओर किसी भी वक्त त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर आ जाती है । ऐसे में त्रिनेत्र गणेश श्रद्धालुओं की जान को हमेशा खतरा बना रहता है । आज एक बार फिर बाघिन सुल्ताना त्रिनेत्र गणेश मार्ग स्थित मिश्रदर्रा गौमुखी के पास अपने नवजात शावकों को मुंह मे दबाकर एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करती हुई नजर आई। बाघिन को देखकर चौपहिया वाहनों में त्रिनेत्र गणेश दर्शनों को जाने आने वाले श्रद्धालुओं सहित पार्क भ्रमण पर जाने वाले पर्यटक बेहद रोमांचित नजर आये । इस दौरान त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर बाघिन सुल्ताना बेखौफ अंदाज़ में सड़क पर शावक को मुंह मे दबाकर चलती रही । इस दौरान त्रिनेत्र गणेश मंदिर दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं ने बाघिन का वीडियो अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया। श्रद्धालुओं की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मौके से श्रद्धालुओ व पर्यटको के वाहनों को हटवाया, साथ ही  श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग ने एहतियातन करीब एक घंटे के लिए गणेश धाम पर ही त्रिनेत्र गणेश मार्ग के प्रवेश द्वार बंद कर दिया, ताकि दर्शनार्थियों की आवाजाही को नियंत्रित किया जा सके और बाघिन को सुरक्षा प्रदान की जा सके।

गौरतलब है की बाघिन ने सुल्ताना ने मिश्रदर्रा गेट के पास शावकों को जन्म दिया है और 19 दिसम्बर को पहली बार बाघिन सुल्ताना टी 107 शावकों की शिफ्ट करती नजर आई थी , और आज दूसरी बार बाघिन एक जगह से दूसरी जगह शावकों को शिफ्ट करती नजर आई है। बाघिन ने मिश्रदर्रा के नजदीक दो शावकों को जन्म दिया है ।जिसके चलते अक्सर बाघिन का त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर मूवमेंट बना रहता है। कुछ दिन पहले बाघिन अपने शावकों को शिफ्ट करती हुई भी दिखाई दी थी और नववर्ष से ठीक पहले साल के अंतिम दिन भी बाघिन सुल्ताना इसी त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर नजर आई थी। हालांकि बाघिन के मूवमेंट को लेकर वन विभाग की टीमें अलर्ट मोड़ पर रहती है और बाघिन व शावकों की सुरक्षा को लेकर वनकर्मियों की टीम द्वारा बाघिन की मॉनिटरिंग की जा रही है ,वनकर्मियों की दो टीमें लगातार इलाके में गस्त कर रही है, लेकिन बाघिन के मूवमेंट से त्रिनेत्र गणेश श्रद्धालुओं की जान को हमेशा खतरा बना रहता है, हालांकि वन विभाग द्वारा किसी भी श्रद्धालु को पैदल या दुपहिया वाहनों से नही जाने दिया जाता ,वन विभाग द्वारा त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर महज चौपहिया वाहनों को ही  प्रवेश दिया जाता है, ऐसे में श्रद्धालुओ की जान बच जाती है, लेकिन जिस तरह से आये दिन बाघिन का मूवमेंट त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर रहता है, उससे श्रद्धालुओ की जान को हमेशा खतरा रहता है।

 

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट-2026 सम्पन्न : डिजिफेस्ट के आखिरी दिन एआई, उद्योग, फ्यूचर प्लेटफॉर्म पर हुआ मंथन राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट-2026 सम्पन्न : डिजिफेस्ट के आखिरी दिन एआई, उद्योग, फ्यूचर प्लेटफॉर्म पर हुआ मंथन
जेईसीसी सीतापुरा में आयोजित राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026 के तीसरे दिन मंगलवार को अलग अलग चले कई सत्रों...
काली स्कॉर्पियो में आए हमलावरों ने युवक को तलवार से काट डाला, आपसी रंजिश मेंं दिनदहाडे़ वारदात
नेस्ले में क्वॉलिटी समस्या, कंपनी ने वापस मंगाए उत्पाद
कोहरे की लुका-छुपी, धुंध की चादर में शहर : प्रदेश में सर्दी का सितम जारी, माउंट आबू में पारा लगातार छठे दिन जमाव बिंदु पर
भारती नारी से नारायणी’ प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की शिष्टाचार भेंट
राजस्थान में मुख्य नियंत्रक राजस्व प्राधिकरण को लेकर अधिसूचना जारी, प्रशासनिक स्पष्टता और प्रभावी नियंत्रण की दिशा में अहम
MLA फंड में कमीशन के आरोप का मामला : तीनों विधायकों ने विधानसभा में पेश किए सबूत, एथिक्स कमेटी करेगी जांच