फतेहपुर कस्बे में पुरानी चमडिया स्कूल को लगे ताले, न्ययालय ने किया कुर्क
चमडिया स्कूल की प्रबंध कमेटी एवं परिवादी जयदेव सिंह के मध्य सिविल न्यायालय में चल रहे विवाद पर सुनवाई
फतेहपुर। कस्बे में स्थित पुरानी चमडिया स्कूल को न्ययालय के आदेश पर मंगलवार को कुर्क की कार्यवाही अमल में लाई गई।
फतेहपुर। कस्बे में स्थित पुरानी चमडिया स्कूल को न्ययालय के आदेश पर मंगलवार को कुर्क की कार्यवाही अमल में लाई गई। कस्बे में चमडिया स्कूल की प्रबंध कमेटी एवं परिवादी जयदेव सिंह के मध्य सिविल न्यायालय में चल रहे विवाद पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने परिवादी को चमडिया स्कूल प्रबंध कमेटी से परिवादी जयदेव को 19 लाख की राशि देने के लिए आदेशित कर स्कूल कमेटी के खिलाफ डिक्री पारित करते हुए संपत्ति से छेड़छाड़ एवं खुर्दबुर्द करने से रोकते हुए, स्कूल संपत्ति के मुख्य द्वार पर लगे ताले को सील कर कोर्ट आदेश की कॉपी चस्पा की। मौके पर परिवादी के वकील भारत भूषण एवं पटवारी बाबूलाल उपस्थित रहे।
Related Posts
Post Comment
Latest News
15 Dec 2025 10:10:29
राजधानी दिल्ली में सोमवार को घने कोहरे के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। दिल्ली एयरपोर्ट पर दृश्यता कम...

Comment List