युवा कौशल से जुड़कर स्वरोजगार करें प्राप्त

सांसद सुमेधानंद सरस्वती का कौशल दीक्षांत समारोह में संबोधन

युवा कौशल से जुड़कर स्वरोजगार करें प्राप्त

भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान द्वारा गांव ढाणियों में प्रशिक्षण केंद्र संचालित किए जाते हैं जिसमें निरक्षर, साक्षर, स्कूल से ड्रॉपआउट, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जन शिक्षण संस्थान प्रशिक्षण केंद्र संचालित करती है।

सीकर। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान सीकर द्वारा विद्या भारती कैंपस, तोदी नगर में कौशल दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के सामने मुख्य अतिथि सांसद सुमेधानंद सरस्वती के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। संस्थान के निदेशक गोपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि संस्थान पिछले 13 वर्षों से कौशल प्रशिक्षण केंद्र संचालित कर लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित कर रही है। संस्थान द्वारा गांव ढाणियों में प्रशिक्षण केंद्र संचालित किए जाते हैं जिसमें निरक्षर, साक्षर, स्कूल से ड्रॉपआउट, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जन शिक्षण संस्थान प्रशिक्षण केंद्र संचालित करती है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि देश का प्रत्येक युवा कौशल से जुड़कर स्वरोजगार प्राप्त करें। संस्थान के माध्यम से प्राप्त किए प्रशिक्षणों से आत्मनिर्भर बनकर अपना व देश के विकास में योगदान दें। एक बहन प्रशिक्षण लेकर अन्य को भी सिखा सकती है। प्लास्टिक की जगह कपड़े से थैला बनाकर उपयोग में लेवे जिससे प्लास्टिक भी घटेगी और आपको रोजगार भी मिलेगा। भारत आज अनेक क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है, आत्मनिर्भर बन रहा है ज्यादा से ज्यादा लोग प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार से जुड़े। एक किसान एक पशु की सेवा व रक्षा कर ले तो पशु भी स्वस्थ रहेगा और रोजगार भी मिलेगा।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम में जेएसएस की चैयरमैन धीरज कवर, बी.एड. कॉलेज की प्राचार्या मीना जोशी, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के जिलाध्यक्ष राजकुमार किरोड़ीवाल, संस्थान का स्टाफ अनुदेशक, अनुदेशिका व लाभार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन में लाभार्थियों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन बबीता ने किया।

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई