सगाई से खफा कोरियोग्राफर ने प्रेमिका को बुलाया होटल, कर डाली हत्या, खुद अस्पताल पहुंच कर हो गया भर्ती

सिर दीवार पर मारने से युवती की मौके पर हो गई मौत, फिर खुद की नसें काटी

सगाई से खफा कोरियोग्राफर ने प्रेमिका को बुलाया होटल, कर डाली हत्या, खुद अस्पताल पहुंच कर हो गया भर्ती

चिकित्सालय में भर्ती युवक के पास पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया है, जिसके डिस्चार्ज होने पर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

उदयपुर। कोरियोग्राफर युवक ने प्रेमिका की सगाई अन्यत्र होने से खफा होकर उसे मिलने के लिए होटल में बुलाकर शादी की जिद की। युवती ने इनकार किया तो युवक ने उसका सिर पकड़ कर दीवार पर दे मारा, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बाद में युवक ने ब्लेड से खुद के हाथ की नसें काट ली लेकिन जब दर्द बर्दाश्त नहीं हुआ तो प्रेमिका के शव को होटल में छोड़कर अस्पताल पहुंचा और भर्ती हो गया। 
अस्पताल में उसकी हालत स्थिर है।  हिरणमगरी थाना पुलिस के अनुसार ऋषभदेव निवासी निकित (22) पुत्री ओमप्रकाश त्रिवेदी शहर के गायत्री नगर सेक्टर 5 में भाई के साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। युवती नर्सिंग कोर्स कर रही थी। इसका सम्पर्क इंस्टाग्राम के जरिए सेक्टर 3 निवासी विजय (27) पुत्र ऊंकार भोई से हुआ।

मित्रता के बाद में दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। इस दौरान विजय ने युवती पर शादी का दबाव बनाया, लेकिन युवती की अन्यत्र सगाई हो चुकी थी। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। युवक ने मिलने के लिए सोमवार को सविना क्षेत्र के होटला कासा गोल्ड में एक कमरा बुक करवाया, जहां दोनों के बीच शादी को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर युवक ने आवेश में आकर युवती से मारपीट कर दी और उसका सिर जोर से दीवार पर दे मारा, जिससे उसका सिर फट गया और मौके पर ही मौत गई। बाद में युवक ने अपने हाथ की नसें काट ली, लेकिन शाम को ज्यादा दर्द होने पर वह चिकित्सालय जाकर भर्ती हो गया। चिकित्सालय में भर्ती युवक के पास पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया है, जिसके डिस्चार्ज होने पर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

आखिरी बार मिलने के बहाने बुलाया
पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंधों की भनक परिजनों को लग गई थी। परिजनों ने निकिता को समझा कर गांव बुला लिया और दूसरे लड़के से सगाई कर दी। उसने युवक से बात करना बंद कर दिया था। सब कुछ ठीक चलता देखकर कुछ दिन पहले ही निकिता के परिजनों ने उसे पढ़ाई पूरी करने के लिए उदयपुर भेजा था। आरोपी ने युवती से आखिरी बार मिलने की इच्छा जताई। सोमवार को उसे परशुराम चौराहा स्थित होटल कासा गोल्ड में मिलने के लिए बुलाया था।

Post Comment

Comment List

Latest News

फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित
फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी की गिरफ्तारी के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट की एकलपीठ ने सख्त रुख अपनाया...
1985 में दर्ज मुकदमे में अब मिली राहत, विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला
एसीबी की बड़ी कार्रवाई : रिश्वत लेते डॉक्टर गिरफ्तार, योजना के बिल पास करने की एवज में ले रहा था घूस
100 करोड़ की ड्रग्स सामग्री जब्त : मुर्गी फार्म में लगाई गई थी फैक्ट्री, सप्लाई देते पकड़ा गया तस्कर
कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण