संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस ने फूंका चुनावी बिगुल : कांग्रेस को अब एक परिवार की तरह चलना होगा- गोविंद सिंह डोटासरा
कार्यकर्ता राहुल गांधी की सोच के साथ जुड़े-खेड़ा
एआईसीसी प्रवक्ता व मीडिया चेयरपर्सन पवन खेड़ा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने पूरे देश में सामाजिक सौहार्द और संवैधानिक मूल्यों की अलख जगाई है।
उदयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस को अब एक परिवार की तरह चलाना होगा, न कि किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश दिया कि जो कार्यकर्ता ईमानदारी से कांग्रेस को मजबूत करेगा, संगठन में उसको आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। हर गली-मोहल्ले में जाकर जनता से संवाद करें, कांग्रेस की पूर्व सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाएं। वे शुक्रवार को यहां टाउन हॉल स्थित मोहनलाल सुखाड़िया रंगमंच में संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस ने राजस्थान में चुनावी सरगर्मी बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस सम्मेलन के माध्यम से जहां कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करने का प्रयास किया गया है।
इस मौके पर एआईसीसी महासचिव व राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि जब कोई आपसे पूछे कि कांग्रेस ने क्या किया तो हमें गर्व से कहना चाहिए कि देश को आजादी दिलाने से लेकर भाखड़ा नांगल, एम्स, आईआईटी, आईआईएम जैसी संस्थाओं की नींव कांग्रेस ने रखी। रंधावा ने चेताया कि जब तक ब्लॉक और मंडल स्तर पर संगठन सक्रिय नहीं होगा, तब तक पार्टी को मजबूती नहीं मिलेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से गांधी-नेहरू के आदर्शों के साथ काम करने की अपील की।
कार्यकर्ता राहुल गांधी की सोच के साथ जुड़े-खेड़ा
एआईसीसी प्रवक्ता व मीडिया चेयरपर्सन पवन खेड़ा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने पूरे देश में सामाजिक सौहार्द और संवैधानिक मूल्यों की अलख जगाई है। कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी की सोच के साथ जुड़कर संगठन को आगे बढ़ाना होगा। सम्मेलन को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में वोट की अहमियत को समझें। बूथ स्तर पर मैनेजमेंट और संवाद ही जीत का मूल है। कमजोर, दलित और पिछड़े वर्ग को ताकत देना राहुल गांधी की सोच है और कांग्रेस को उसी दिशा में काम करना होगा।

Comment List