दुनिया में कोरोना: 1 दिन में कोरोना से 3 लाख से अधिक नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 18.10 करोड़ के पार

दुनिया में कोरोना: 1 दिन में कोरोना से 3 लाख से अधिक नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 18.10 करोड़ के पार

विश्वभर में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 3 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए है, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18.10 करोड़ से अधिक हो गई है तथा मृतकों की संख्या 39.23 लाख हो गई है। भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 2 लाख 79 हजार 331 हो गया है, जबकि अब तक 3 लाख 96 हजार 730 लोगों की जान जा चुकी है।

वाशिंगटन। विश्वभर में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 3 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए है, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18.10 करोड़ से अधिक हो गई है तथा मृतकों की संख्या 39.23 लाख हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 करोड़ 10 लाख 96 हजार 913 हो गई है जबकि 39 लाख 23 हजार 105 लोग जान गंवा चुके हैं। अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3.36 करोड़ से अधिक हो गई है और 6.03 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 2 लाख 79 हजार 331 हो गया है, जबकि अब तक 3 लाख 96 हजार 730 लोगों की जान जा चुकी है। ब्राजील में संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अब तक इससे 1.84 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 5.13 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।

फ्रांस में कोरोना वायरस से अब तक 58.31 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.11 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना प्रभावितों की संख्या 54.09 लाख से अधिक हो गई है और अब तक 49,576 मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में संक्रमितों की संख्या 53.87 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1.31 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण फिर से तेजी से पांव पसार रहा है। यहां प्रभावितों की संख्या 47 लाख से अधिक हो गई है और 1.28 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के मामले में अर्जेंटीना ने इटली को पीछे छोड़ दिया है और यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44.05 लाख से अधिक हो गई है तथा मृतकों की संख्या 92,568 तक पहुंच गई है। इटली में कोरोना प्रभावितों की संख्या 42.58 लाख से अधिक हो गई है और 1.27 लाख से अधिक मरीजों की जान जा चुकी है।

 

कोलंबिया में कोरोना से 41.58 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 1.04 लाख से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। स्पेन में अब तक 37.82 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 80,779 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 37.34 लाख से अधिक हो गई है और 90,768 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान ने संक्रमण के मामले में पोलैंड को पीछे छोड़ दिया है और यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31.67 लाख से ज्यादा हो गई है तथा मृतकों का आंकड़ा 83,845 पहुंच गया है। पोलैंड में कोरोना से 28.79 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 74,979 लोग जान गंवा चुके हैं। मैक्सिको में 25.05 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और अब तक 2.32 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 22.98 लाख से अधिक है और 54,507 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इंडोनेशिया में भी कोरोना संक्रमण के मामले 21.15 लाख के पार पहुंच गए हैं जबकि 57,138 लोगों की मौत हो चुकी है।

पेरू में संक्रमितों की संख्या 20.46 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 1.91 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से 19.28 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 59,900 लोगों की मौत हो चुकी है। नीदरलैंड में कोरोना से अब तक 17.10 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और यहां 18,024 लोग जान गंवा चुके हैं। चेक गणराज्य में कोरोना से अब तक 16.66 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं और 30,298 लोग जान गंवा चुके हैं। महामारी के उद्गम स्थल वाले देश चीन में 1,03,724 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4,846 लोगों की मौत हो चुकी है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक 9.55 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 22,231 मरीजों की मौत हो चुकी है। अन्य पड़ोसी देश बांग्लादेश में करीब 8.88 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 14,172 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना वायरस संक्रमण से स्थिति खराब है।

Post Comment

Comment List

Latest News

नियो निटेल केयर यूनिट में लायन के टेडीबियर के साथ खेलता है शेरनी तारा का शावक नियो निटेल केयर यूनिट में लायन के टेडीबियर के साथ खेलता है शेरनी तारा का शावक
शावक को एक दिन में करीब पांच बार अमेरिका से मंगवाया गया दूध पिलाया जा रहा है।
शहरों में फ्री पानी, गांवों में शुल्क लगाने की तैयारी
जेडीए दस्ते ने हटाए 180 अतिक्रमण
प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर, न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री दर्ज
संविधान ने दिया सरकार बदलने का अधिकार, सुरक्षा कवच को तोड़ने की हो रही है कोशिश : प्रियंका
सदन में मल्लिकार्जुन खड़गे का अपमान निंदनीय, देश के लोगों से माफी मांगे सत्तापक्ष : डोटासरा
कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक से पहले पीसीसी में हो रहा रंग-रोगन