मेक्सिको में क्लब में हमलावरों ने की फायरिंग : हमले में 6 लोगों की मौत, अधिकारियों ने की घेराबंदी
बार में मौजूद लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी
बंदूकधारियों का एक समूह दो पिकअप ट्रकों में ला रेसाका नाइट क्लब पहुँचा और बार में मौजूद लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी। अचानक हुए इस हमले में कई लोगों को छिपने का मौका नहीं मिला।
मेक्सिको सिटी। हिडाल्गो राज्य के तुला शहर में अज्ञात लोगों के एक बार पर किये गये हमले में 6 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 10 घायल हो गये। 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायलों को गंभीर हालत में तुला और पास के शहर टेपेजी के अस्पतालों में ले जाया गया, जहां कुछ ही देर बाद उनकी भी मौत हो गयी।
बंदूकधारियों का एक समूह दो पिकअप ट्रकों में ला रेसाका नाइट क्लब पहुँचा और बार में मौजूद लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी। अचानक हुए इस हमले में कई लोगों को छिपने का मौका नहीं मिला, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 10 लोग गोली लगने से घायल हो गए। हमलावर कथित तौर पर घटनास्थल से किसी अज्ञात दिशा में भाग गए। अधिकारियों ने आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है।

Comment List