हजार किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी चीन की ट्रेन, वायुयान से भी तेज होगी गति
पटरियों के बीच होने वाला घर्षण खत्म हो जाएगा
पहियों के बीच हवा की एक परत पर तैरा करेगी, जिससे पहियों और पटरियों के बीच होने वाला घर्षण खत्म हो जाएगा।
बीजिंग। चीन नई पीढ़ी की अत्यधिक तेज रफ्तार से चलने वाली ट्रेन विकसित कर रहा है। इसकी गति 1000 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। यह ट्रेन व्यावसायिक वायुयानों से भी अधिक तेज चलेगी। क्योंकि व्यावसायिक विमानों की औसत गति 800 से 900 किलोमीटर प्रति घंटे ही होती है। इस विकसित कर रहे इंजीनियरों का कहना है कि ये ट्रेनें रफ्तार के क्षेत्र में एक क्रांति ही होगी। इस ट्रेन के परिचालन में चुम्बकीय लेविटेशन तकनीक का इस्तेमाल होगा। यह ट्रेन पटरियों और पहियों के बीच हवा की एक परत पर तैरा करेगी, जिससे पहियों और पटरियों के बीच होने वाला घर्षण खत्म हो जाएगा।
धरती पर, सड़कों पर या पटरियों पर दौड़ने वाले वाहनों की बहुत अधिक ऊर्जा घर्षण में खर्च हो जाती है। जबकि इस ट्रेन के पहियों का पटरियों से घर्षण नहीं होगा। इस तरह ऊर्जा की बचत होगी, जो ट्रेन की रफ्तार बढ़ाने में काम आएगी। इसका उद्देश्य विभिन्न शहरों के बीच यातायात में लगने वाले समय को कम करना होगा। वैज्ञानिकों ने कहा कि यह ट्रेन पर्यावरण के लिए काफी अनुकूल होगी।

Comment List