बुर्किना फासो में चर्च पर हमला, 15 लोगों की मौत
12 लोगों की मौके पर ही मौत
चर्च के पादरी जीन-पियरे सावाडोगो ने बताया कि एस्साकेन गांव के कैथोलिक चर्च पर हमला तब हुआ, जब सभी उपासक रविवार की प्रार्थना के लिए इकट्ठा हुए थे।
औगाडौगू। बुर्किना फासो के उत्तरी क्षेत्र साहेल के एस्साकेन गांव में एक कैथोलिक चर्च पर हुए हमले में 15 लोग मारे गए। चर्च के पादरी जीन-पियरे सावाडोगो ने सोमवार को बताया कि एस्साकेन गांव के कैथोलिक चर्च पर हमला तब हुआ, जब सभी उपासक रविवार की प्रार्थना के लिए एकत्र हुए थे। उन्होंने बताया कि इस हमले में करीब 15 उपासक मारे गए, इनमें से 12 उपासकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया। हमले में दो लोग घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News
14 Feb 2025 19:03:46
अब हम सभी को इस बात की प्रतीक्षा हैं कि ट्रंप और मोदी के बीच हुई मुलाकात में किन-किन मुद्दों...
Comment List