मार्क कार्नी बनेंगे कनाडा के अगले PM : लेंगे टूडो की जगह, चुनाव में लिबरल पार्टी के करीब 1 लाख 52 हजार सदस्य मतदान शामिल
लोकतंत्र और स्वतंत्रता के लिए निरंतर प्रयास की आवश्यकता
जस्टिन ट्रूडो के बाद अब कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी होंगे। चुनाव में 85.9% वोट मिले हैं
कनाडा। जस्टिन ट्रूडो के बाद अब कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी होंगे। चुनाव में 85.9% वोट मिले हैं। मार्क कार्नी कनाडा के अगले PM बनेंगे। दो देशों में केंद्रीय बैंक के गवर्नर रह चुके हैं। कार्नी ने पीएम पद की रेस में शामिल पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड, पूर्व सरकारी सदन नेता करीना गोल्ड और पूर्व संसद सदस्य फ्रैंक बेलिस को पछाड़ा। वे बिना किसी विधायी या कैबिनेट अनुभव के पहले कनाडाई प्रधानमंत्री होंगे।
ट्रूडो ने समर्थकों से कहा कि सक्रिय बने रहें। आपके देश को आपकी जरूरत पहले से कहीं ज्यादा है। लिबरल्स इस पल का सामना करेंगे। ये वक्त नेशन डिफाइनिंग मूमेंट है। लोकतंत्र और स्वतंत्रता के लिए निरंतर प्रयास की आवश्यकता होती है। इसके लिए साहस, बलिदान, उम्मीद और कड़ी मेहनत करनी होती है।
चुनाव में लिबरल पार्टी के करीब 1 लाख 52 हजार सदस्यों मतदान में शामिल हुए। इनमें से 86 फीसदी वोट कार्नी को मिले। इस चुनाव में दूसरे स्थान पर पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड रहीं।
Comment List