चीन की बढ़ती क्षमता से अंतरिक्ष में युद्ध का खतरा 

तेजी से वह इनको बढ़ा रहा है

चीन की बढ़ती क्षमता से अंतरिक्ष में युद्ध का खतरा 

रूस की भी स्पेस में बढ़ती ताकत पर अमेरिकी जनरल ने अपनी फिक्र जाहिर की है।

वाशिंगटन। अमेरिका के स्पेस फोर्स के चीफ  चांस साल्ट्जमैन ने चीन की अतंरिक्ष में बढ़ती क्षमताओं पर चिंता जताई है। साल्ट्जमैन चेतावनी देते हुए कहा कि चीन बहुत तेजी से स्पेस में अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ा रहा है और इसने ऑर्बिट में युद्ध के जोखिम को काफी बढ़ा दिया है। चीन के साथ साथ रूस की भी स्पेस में बढ़ती ताकत पर अमेरिकी जनरल ने अपनी फिक्र जाहिर की है। जनरल चांस साल्ट्जमैन स्पेस में अमेरिकी हितों की रक्षा के लिए बनाए गई फोर्स के हेड हैं। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक साल्ट्जमैन का मानना है कि चीन ने अंतरिक्ष हथियारों की कई अलग-अलग श्रेणियां बनाई हैं और तेजी से वह इनको बढ़ा रहा है, जो कि बहुत खतरनाक है। साल्ट्जमैन ने चीन और रूस जैसी ताकतों के साथ अंतरिक्ष में संघर्ष के अंदेशे पर यूरोपीय सहयोगियों के साथ सहयोग करने की आवश्यकता पर जोर दिया है। साल्ट्जमैन ने कहा कि अमेरिका के पास अंतरिक्ष में फोर्स होने की एक वजह ये यह है कि पिछले 20 वर्षों में रूस और चीन ने अंतरिक्ष में युद्ध लड़ने की क्षमता विकसित की है और उसका प्रदर्शन किया है। अमेरिकी स्पेस फोर्स की स्थापना 2019 में की गई थी। अमेरिकी सेना लंबे समय से संचार और मिसाइल लक्ष्यीकरण के लिए अंतरिक्ष का उपयोग कर रही है। चीन के लिए अंतरिक्ष अमेरिकी सेना की पारंपरिक शक्तियों में एक को खतरे में डालने का महत्वपूर्ण क्षेत्र बन गया है।

अमेरिका के खतरे के अंदेशे को चीन ने खारिज किया है। चीन ने कहा है कि उसका तेजी से बेहतर होता अंतरिक्ष कार्यक्रम किसी दूसरे देशों के लिए कोई खतरा पैदा नहीं करता है। चीनी विदेश मंत्रालय ने अमेरिका पर चीन को बार बार खतरे के रूप में प्रचारित करने का आरोप लगाते हुए इसे अमेरिका का अंतरिक्ष में अपनी सेना का विस्तार करने और सैन्य आधिपत्य बनाए रखने का बहाना कहा है। रूस और चीन दोनों ने ही हालिया समय में ऐसे सैटेलाइट का परीक्षण किया है, जिनमें अन्य उपग्रहों को कक्षा से बाहर खींचने के लिए ग्रैपलिंग हुक और अंतरिक्ष में उपग्रहों और लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को निशाना बनाने वाले काइनेटिक किल व्हीकल्स शामिल हैं।

इस साल मई में अमेरिकी रक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि रूस अंतरिक्ष में भेजे जाने के लिए डिजाइन किया गया परमाणु हथियार विकसित कर रहा है। इसको लेकर अमेरिका की चिंता है। यूएस स्पेस फोर्स ऑर्बिट में 46,00 ऑजेक्ट्स की निगरानी करती है। इस फोर्स में करीब 10,000 कर्मचारी हैं और यह यूएस सेना का सबसे छोटा विभाग है। अंतरिक्ष रक्षा क्षमताओं के निर्माण की लागत का मतलब है कि यूएस निजी कंपनियों पर निर्भर हैं। कारोबारी एलन मस्क के नेतृत्व में स्पेसएक्स अपने स्टारशील्ड आर्म के माध्यम से यूएस सेना और खुफिया एजेंसियों का सा काम कर रहा है।

 

Read More भारत ज्यादा ही टैक्स ले रहा है: डोनाल्ड ट्रंप

Tags: war

Post Comment

Comment List