अमेरिका से पैसे भेजने पर 5 फीसदी टैक्स लगाने का प्रस्ताव, भारत को हो सकता है अरबों रुपए का नुकसान
प्रस्ताव ने वहां काम करने वाले विदेशी लोगों को चिंता में डाल दिया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में काम कर रहे विदेशी लोगों द्वारा अपने परिजनों या अपने देश पैसे भेजने पर भारी टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा है।
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में काम कर रहे विदेशी लोगों द्वारा अपने परिजनों या अपने देश पैसे भेजने पर भारी टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा है। अमेरिकी संसद में यह बिल पेश किया गया है। अगर यह बिल पारित होता है, तो गैर-नागरिकों द्वारा किए गए सभी अंतर्राष्ट्रीय प्रेषणों पर 5% कर लगाया जाएगा। इसका मतलब है कि भारतीय अप्रवासी और एनआरआई भारत में पैसे भेजने पर कर के दायरे में आ सकते हैं।
इस प्रस्ताव ने वहां काम करने वाले विदेशी लोगों को चिंता में डाल दिया है। अगर यह प्रस्ताव पारित होता है, तो इससे भारत को अरबों रुपए का नुकसान हो सकता है। अमेरिकी संसद में पेश किया गया यह बिल आधिकारिक तौर पर प्रस्ताव करता है कि अमेरिका में रहने वाले विदेशी लोग, जो अमेरिका से बाहर पैसे भेज रहे है, उनके सभी धन प्रेषण पर 5 प्रतिशत टैक्स लगाया जाएगा।
Comment List