फ्लोरिडा में नाव में विस्फोट के बाद लगी आग, एक व्यक्ति की मौत
दूसरी नाव में फैल गयी थी
एफएलएफआर की ओर से जारी बयान के अनुसार मौके पर पहुंचने पर उन्होंने बताया कि एक प्राथमिक नाव में आग लगी थी जो मरीना में पास के दूसरी नाव में फैल गयी थी।
टलहसी। अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में फोर्ट लॉडरडेल मरीना में नाव में विस्फोट के बाद आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। मीडिया रिपोर्टों में कि इससे पहले कि अग्निशमन कर्मी आग पर काबू पाते, दूसरी नाव इसके चपेट में आ गयी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और पांच अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।
रिपोर्ट के अनुसार विस्फोट लॉडरडेल मरीना में स्थापित अर्थकैम फ़ीड के प्रत्यक्ष दृश्य में हुआ। रिपोर्ट में कहा गया कि फोर्ट लॉडरडेल फायर रेस्क्यू (एफएलएफआर) ने शाम लगभग छह बजे घटना के बारे में कई 911 कॉलों का जवाब दिया। एफएलएफआर की ओर से जारी बयान के अनुसार मौके पर पहुंचने पर उन्होंने बताया कि एक प्राथमिक नाव में आग लगी थी जो मरीना में पास के दूसरी नाव में फैल गयी थी।
रिपोर्टों के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट और आग दोनों से कई लोग घायल हो गए और पांच को अस्पताल भेजा गया। एफएलएफआर के अनुसार घायलों में तीन व्यक्तियों को गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि गोताखोरों और जलयानों ने एक व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी, जो विस्फोट के बाद लापता था। उस व्यक्ति को उस शाम बाद में ब्रोवार्ड शेरिफ कार्यालय द्वारा मृत पाया गया।
Comment List