तुर्की में प्राकृतिक गैस विस्फोट में 5 लोगों की मौत, 60 अन्य घायल
विस्फोट की जांच शुरू कर दी गई है
इजमिर के गवर्नर सुलेमान एल्बान ने टीआरटी को बताया कि विस्फोट से आसपास की 11 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई।
इस्तांबुल। तुर्की के पश्चिमी प्रांत इजमिर में प्राकृतिक गैस विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 60 अन्य लोग घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार तोरबाली जिले में एक इमारत के भूतल पर स्थित एक व्यवसाय में स्थानीय समयानुसार अपराह्न 2:43 बजे विस्फोट हुआ। टीआरटी के अनुसार घायलों में से कम से कम 10 की हालत गंभीर है।
इजमिर के गवर्नर सुलेमान एल्बान ने टीआरटी को बताया कि विस्फोट से आसपास की 11 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई। न्याय मंत्री यिलमाज टुनक ने एक्स पर कहा कि दो सरकारी अभियोजकों के समन्वय से विस्फोट की जांच शुरू कर दी गई है।
Tags: killed
Related Posts
Post Comment
Latest News
21 Apr 2025 13:09:35
जेईई मेन 2025 के परिणामों में आकाश इंस्टीट्यूट जयपुर ने अभूतपूर्व सफलता दर्ज की है
Comment List