अमेरिका में एयर शो स्थल के पास विमान क्रैश, 2 लोगों की मौत
मृतकों के नाम का अभी खुलासा नहीं किया गया है
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड विमान दुर्घटना की जांच में जुट गया है। विमान ओशकोश के विटमैन क्षेत्रीय हवाई अड्डे पर ईएए एयरवेंचर एयर शो स्थल से लगभग तीन किलोमीटर दक्षिण में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विस्कॉन्सिन। अमेरिका के विस्कॉन्सिन प्रांत में एक एयर शो स्थल के पास खेत में विमान के क्रैश होने से उसमें सवार 2 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विन्नेबागो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि पूर्वी विस्कॉन्सिन शहर नेकिमी में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
मृतकों के रिश्तेदारों को सूचना दे दी गयी है। मृतकों के नाम का अभी खुलासा नहीं किया गया है।
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड विमान दुर्घटना की जांच में जुट गया है। विमान ओशकोश के विटमैन क्षेत्रीय हवाई अड्डे पर ईएए एयरवेंचर एयर शो स्थल से लगभग तीन किलोमीटर दक्षिण में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ओशकोश नॉर्थवेस्टर्न ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम का पहला दिन था।
Comment List