4 भारतीयों को पुलित्जर पुरस्कार: अफगानिस्तान में सेना और तालिबान के बीच संघर्ष को कवर करने के दौरान जान गवाने वाले फोटोजर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी भी शामिल
पुलित्जर पुरस्कार पाने वाले चार भारतीयों में दानिश सिद्दीकी भी शामिल
न्यूयॉर्क। पत्रकारिता के क्षेत्र में अमेरिका के सर्वोच्च सम्मान पुलित्जर पुरस्कार 2022 से चार भारतीयों को नवाजा गया है और इनमें अफगानिस्तान में पिछले साल सेना और तालिबान के बीच संघर्ष को कवर करने के दौरान मारे गये फोटोजर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी को भी शामिल किया गया है। संगठन की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार सोमवार को घोषित पुरस्कारों मे चार भारतीय पत्रकारों अदनान, आबिदी, सना इरशाद माट्टो, अमित दवे और दानिश सिद्दीकी का नाम शामिल है । भारत में कोविड के कारण हुई तबाही पर लिखे गये लेखों के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
सिद्दीकी पिछले साल अफगान सेना और तालिबान के बीच अफगानिस्तान में कंधार के स्पिन बोलदाक डिस्ट्रिक में हुई झड़पों को कवर करने के लिए भेजा गया था। सिद्दीकी को इससे पहले रोहिंग्या समस्या को दिखाने के लिए 2018 में भी पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
इसके साथ्ज्ञ ही ''ब्रेकिंग न्यूज फोटोग्राफी '' का पुरस्कार लॉस एंजेल्स टाइम्स के मार्कस यान ने जीता। '' ब्रेकिंग न्जूज रिपोर्टिंग का पुरस्कार '' मियामी हेराल्ड'' ने जीता। जनसेवा वर्ग में जनवरी छह को हुए हमले के कारण, इसकी कीमत और उसके प्रभावों के मामलों को कवर करने वाले '' द वाशिंगटन पोस्ट'' ने पुरस्कार हासिल किया। पुलित्जर बोर्ड ने रूसी हमले के बीच साहस, प्रतिबद्धता और जबरदस्त सहनशीलता का परिचय देते हुए काम करने वाले यूक्रेनी पत्रकारों को विशिष्ट पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
Comment List