फिर दहला पाकिस्तान : 5.8 तीव्रता से आए भूकंप के झटकें, डर के मारे घरों से खुले स्थानों की ओर भागे लोग
एक सप्ताह में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए
पाकिस्तान के कई हिस्सों में शनिवार पूर्वाह्न भूकंप के तेज झटके आए।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कई हिस्सों में शनिवार पूर्वाह्न भूकंप के तेज झटके आए। राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गयी। भूकंप के झटकों से इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर और खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब के कई इलाकों सहित प्रमुख शहरों में अफरा-तफरी फैल गई। रिपोर्ट के अनुसार एक सप्ताह में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके पूर्वाह्न 11:47 बजे महसूस किए गए, जिससे लोग डर के मारे अपने घरों और कार्यस्थलों से बाहर खुले स्थानों पर निकल आए।
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र के पास 36.21 उत्तरी अक्षांश और 71.34 पूर्वी देशांतर पर सतह से 94 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भूकंप के झटके लोवर डीर, मलकंद, बाजौर, नौशेरा, डीर बाला, शबकदर, मोहम्मद, चित्राल, स्वात, स्वाबी, गिलगित और मर्दन सहित विभिन्न स्थानों पर महसूस किये गये। पाकिस्तान के पंजाब के चिनिओत, हाफिजाबाद, मंडी बहाउद्दीन, भलवाल और मनसेहरा के साथ-साथ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के नीलम घाटी के अथमुकाम क्षेत्र में भी झटके महसूस किये गए।
इस्लामाबाद के बहरिया एन्क्लेव के शाहजहां खुर्रम ने कहा कि यह शक्तिशाली भूकंप था। मुझे पूरा बिस्तर हिलता हुआ महसूस हुआ और मुझे अपने परिवार के साथ तुरंत घर से बाहर भागना पड़ा। यह झटका कुछ क्षण का था। भूकंप से अभी तक किसी के हताहत होने और नुकसान की रिपोर्ट सामने नहीं आयी है।

Comment List