साल 2025 : संघर्ष, आग, भूकंप महाशक्तियों का टकराव और मिलन
दुनिया को हिला देने वाली बड़ी खबरें
साल 2025 वैश्विक उथल-पुथल का गवाह रहा। डोनाल्ड ट्रंप का 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण, पोप फ्रांसिस का 88 वर्ष की आयु में निधन और म्यांमार-थाईलैंड में आया 7.7 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप सबसे चर्चित खबरें रहीं। भारत में अहमदाबाद विमान हादसे और टिकटॉक पर प्रतिबंध ने भी दुनिया भर का ध्यान खींचा।
नई दिल्ली। साल 2025 ने टेलीविजन की सुर्खियों से भरा रहा। डोनाल्ड ट्रंप के 47वें राष्ट्रपति बनने से लेकर पोप फ्रांसिस के निधन तक, इन खबरों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव, एयर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटना, और ओजी Osborne और हल्क होगन जैसे बड़े नामों के निधन ने भी सुर्खियां बटोरीं। इस साल की 10 धमाकेदार खबरों के फ्लैशबैक में आइये जानते हैं कि किस तरह इन खबरों ने दुनिया को चौंकाया। 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से लेकर 19 जनवरी को टिकटॉक पर बैन तक, ये खबरें थीं जो चर्चा में रहीं।
28 मार्च को म्यांमार और थाईलैंड के अधिकांश हिस्सों को भूकंप ने हिलाकर रख दिया, जिसमें इमारतें ढह गईं और सैकड़ों लोगों की जान चली गई। रिएक्टर पैमाने पर 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप में म्यांमार में मरने वालों की संख्या 1700 हो गई। इसके अलावा 3,408 लोग घायल हुए और 139 लोग लापता बताए गए।

Comment List