असर खबर का : नालोदिया में चरागाह भूमि से हटाया गया अतिक्रमण, ग्रामीणों में खुशी का माहौल
कब्जे के कारण चारे और आवागमन में हो रही थी परेशानी
दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया प्रशासन ।
रामगंजमंडी। उपखंड अधिकारी चारू वर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को ग्राम नालोदिया की चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। ग्रामीणों की अतिक्रमण हटाने की मांग पर दैनिक नवज्योति में 30 दिसंबर 2025 को इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और शुक्रवार को जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। ज्ञापन मिलने के बाद उपखंड अधिकारी चारु वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार एवं संबंधित पटवारी को तुरंत मौके पर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रशासनिक टीम ने नालोदिया पहुंची और जेसीबी मशीन से अवैध अतिक्रमण हटाया।
तीन से चार घंटे तक चली कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान चरागाह भूमि पर अज्ञात लोगों द्वारा डाले गए पत्थरों को भी जेसीबी से हटाया गया। पटवारी आकिब खान ने बताया कि चारागाह भूमि पर पत्थर डालकर अतिक्रमण किया गया था, जिसे पूरी तरह हटाकर भूमि को मुक्त कराया गया। यह कार्रवाई करीब तीन से चार घंटे तक चली।
दैनिक नवज्योति का जताया आभार
अतिक्रमण हटने से ग्रामीणों में संतोष का माहौल है। उनका कहना है कि अवैध कब्जे के कारण पशुओं के चारे और आवागमन में परेशानी हो रही थी, जो अब दूर हो सकेगी।ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी चारु वर्मा की त्वरित कार्रवाई और इस जनहित के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने के लिए दैनिक नवज्योति का आभार व्यक्त किया है। उनका मानना है कि प्रशासन की तत्परता और मीडिया की सजगता से लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान संभव हो पाया ।

Comment List