यात्रियों को शानदार यात्रा अनुभव प्रदान करेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन : यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए दिया विशेष ध्यान, अश्विनी वैष्णव ने कहा- लोग अपने अनुसार कर सकेंगे रोशनी
ट्रेन में अत्याधुनिक शौचालय लगाए गए
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का निरीक्षण किया। गुवाहाटी-कोलकाता के बीच चलने वाली इस ट्रेन को प्रधानमंत्री मोदी जल्द हरी झंडी दिखाएंगे। इसमें आरामदायक सीटें, आधुनिक शौचालय, बेहतर सस्पेंशन, कम शोर, कवच सुरक्षा प्रणाली और उन्नत सुविधाएं दी गई हैं।
नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन यात्रियों को एक शानदार सफर का अनुभव कराएगी। वैष्णव असम में गुवाहाटी से पश्चिम बंगाल के कोलकाता के बीच शुरू होने वाली देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का निरीक्षण करने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां पर उन्होंने ट्रेन में यात्रियों के लिए प्रदान की गई सुविधाओं को निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि गुवाहाटी से कोलकाता के बीच देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने इस ट्रेन में यात्रियों की यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए विशेष ध्यान दिया गया है। दो रैंकों वाली इस ट्रेन में ऊपर की सीट पर जाने के लिए अत्याधुनिक सीढ़ियां लगाई गई हैं। हर सीट संख्या के पास बेल का स्विच लगाया गया है। शीशे इस तरह के लगाए गए हैं, जितनी रोशनी यात्री को चाहिए, वे उतना प्रकाश रख सकते हैं। उन्होंने बताया है कि शौचालय में पानी के छींटे दूर तक न जाएं और पानी बेकार न हों, इसका विशेष ध्यान रखा गया है। इस ट्रेन में अत्याधुनिक शौचालय लगाए गए हैं।
वैष्णव ने कहा कि यह पूरी तरह से एक नया डिजाइन है। 1970 के दशक में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हुई थी, और उसके बाद वंदे भारत स्लीपर एक बड़ा बदलाव है। यह ट्रेन यात्रियों को एक शानदार अनुभव देगी। खाने की गुणवत्ता, चादरों की गुणवत्ता, कंबल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस ट्रेन में आरामदायक और मुलायम सीट, कोचों के बीच ऑटोमैटिक दरवाजे और वेस्टीब्यूल, बेहतर सस्पेंशन और कम शोर की सुविधा दी गयी। सुरक्षा के लिए ट्रेन में कवच सुरक्षा प्रणाली और इमरजेंसी टॉक-बैक सिस्टम लगाये गये हैं। साफ-सफाई के लिए डिसइन्फेक्टेंट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। लोको पायलट के लिए आधुनिक कंट्रोल और सेफ्टी सिस्टम वाला एडवांस ड्राइवर केबिन दिया गया है। इसका बाहरी लुक आकर्षक और एरोडायनामिक (वायुगतिकीय) है।

Comment List