जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, हिजबुल का शीर्ष कमांडर मेहराजुद्दीन ढेर
जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों ने हिजबुल के एक शीर्ष कमांडर को मुठभेड़ में मार गिराया। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि हिजबुल के शीर्ष कमांडर मेहराजुद्दीन के मारे जाने को सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिला के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों ने बुधवार को हिजबुल मुजाहिदीन के एक शीर्ष कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद को मुठभेड़ में मार गिराया, जिसे नाका लगा कर जांच के दौरान मंगलवार को पकड़ा गया था। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि हिजबुल के सबसे पुराने और शीर्ष कमांडरों में से एक मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद हंदवाड़ा मुठभेड़ में मारा गया है। वह कई आतंकी वारदातों में शामिल था। यह सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी कामयाबी है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) कोरोना के दिशानिर्देशों को लागू करने के लिए वातयेन हंदवाड़ा में नाका लगाकर कल नियमित जांच कर रही थी। जांच के दौरान एक राहगीर संदिग्ध अवस्था में घूमता पाया गया जिसे नाका पार्टी ने चतुराई से अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध की तलाशी के दौरान उसके पास से एक ग्रेनेड बरामद किया गया। बाद में उसकी पहचान हिजुबुल के सक्रिय कमांडर उबैद के रूप में की गई, जो सोपोर के खुशहाल मट्टू का निवासी है।
प्रवक्ता ने कहा कि उससे की गई पूछताछ एवं खुलासे के बाद प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान समूह, सेना, एसएसबी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने हंदवाड़ा में एक साथ कई स्थानों पर घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। आतंकवादी ने क्रालगुंड हंदवाड़ा के पाजीपोरा रेनान में एक ठिकाने का पता बताया जहां उसने अपने हथियार और गोला-बारूद छिपा कर रखे थे। पुलिस ने कहा कि बताए गए ठिकाने पर पहुंचने पर आतंकवादी ने एके-47 राइफल से संयुक्त तलाशी दल पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके कारण मुठभेड़ शुरू हुई। प्रवक्ता ने कहा कि इस मुठभेड़ में आतंकवादी मारा गया।
पुलिस प्रवक्ता ने प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी के ठिकाने से कई आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद, एक एके-47, चार मैगजीन, एक पावर बैंक, कंबल, दवाएं आदि बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार उबैद श्रेणीबद्ध ए++ आतंकवादी था और वह प्रतिबंधित संगठन एचएम का ग्रुप कमांडर था। उबैद 2012 से सक्रिय था और उत्तरी कश्मीर में कई हत्याओं में शामिल था। उसका पुलिस, सुरक्षा बलों और नागरिकों पर हमलों का एक लंबा इतिहास रहा है।
उन्होंने कहा कि उबैद 28 जुलाई, 2013 को उन्टू हमाम सोपोर के विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) मुदासिर अहमद डार की हत्या में शामिल था, 26 जुलाई, 2013 को क्रैंकशिवन के सरपंच खजीर मोहम्मद परे पर हमला और गोरीपोरा बोमई के सरपंच हबीब उल्लाह मीर की हत्या में भी उसका ही हाथ था। पुलिस के मुताबिक उबैद हरिशिवा सोपोर की पंच जूना बेगम पर हुए हमले में भी शामिल था। इसके अलावा 26 अप्रैल, 2013 को ह्यगाम सोपोर में पुलिस दल पर उबैद ने अपने साथियों के साथ हमला किया था, जिसमें 4 पुलिसकर्मी मारे गए थे तथा शहीद हुए जवानों के 3 हथियारों के साथ फरार हो गया था।
प्रवक्ता ने कहा कि उबैद इकबाल नगर सोपोर के हुर्रियत कार्यकर्ताओं शेख अल्ताफ-उर-रहमान और बोमई सोपोर के खुर्शीद अहमद भट की हत्या, बादामबाग सोपोर के पूर्व आतंकवादियों मेहराजुद्दीन डार तथा मुंडजी सोपोर के एजाज अहमद रेशी की हत्या में भी शामिल था। उन्होंने कहा कि उबैद होटल हीमल श्रीनगर पर हमले सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों पर हमले में शामिल था। उन्होंने कहा कि उबैद संचार के आधुनिक साधनों से अच्छी तरह परिचित था, जिसके जरिए वह अन्य आतंकवादियों के साथ संवाद करने, योजना बनाने और जमीन पर विभिन्न गतिविधियों को अंजाम देने में इस्तेमाल करता था। उसने युवाओं को उग्रवादी रैंकों में भर्ती करने के अलावा उग्रवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए धन जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
Comment List