भारत-श्रीलंका सीरीज पर कोरोना का साया, मेजबान टीम के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर कोविड-19 पॉजिटिव
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे और टी-20 सीरीज पर कोरोना का साया मंडराने लगा है। इंग्लैंड से खेलकर लौटी श्रीलंका टीम के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि टीम के कुछ अन्य सदस्य भी पॉजिटिव आ सकते हैं।
नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच वनडे और टी-20 सीरीज पर कोरोना का साया मंडराने लगा है। इंग्लैंड से खेल कर लौटी श्रीलंका टीम के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। भारत-श्रीलंका सीरीज 13 जुलाई से शुरू हो रही है। पहले 3 वनडे मैच होने हैं, इसके बाद 3 टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं। इंग्लैंड से वापसी के बाद श्रीलंका टीम के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ क्वारेंटाइन हैं, लेकिन ग्रांट फ्लावर के पॉजिटिव आने के बाद आशंका जताई जा रही है कि टीम के कुछ अन्य सदस्य भी पॉजिटिव आ सकते हैं। ऐसी स्थिति में या तो सीरीज रद्द हो सकती है या फिर श्रीलंका को नई टीम का चयन करना पड़ सकता है।
Comment List