दुनिया में कोरोना: 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा केस, संक्रमितों का आंकड़ा 18.60 करोड़ के पार, 40.17 लाख मौतें

दुनिया में कोरोना: 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा केस, संक्रमितों का आंकड़ा 18.60 करोड़ के पार, 40.17 लाख मौतें

विश्वभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से 4 लाख से अधिक नए मामले सामने आए है जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 18.60 करोड़ से अधिक हो गई हैं और अब तक 40.17 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

वाशिंगटन। विश्वभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से 4 लाख से अधिक नए मामले सामने आए है जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 18.60 करोड़ से अधिक हो गई हैं और अब तक 40.17 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 करोड़ 60 लाख 15 हजार 939 हो गई है जबकि 40 लाख 17 हजार 782 लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। यहां संक्रमितों की संख्या 3.38 करोड़ से अधिक हो गई है और 6.06 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 3.07 करोड़ हो गया है और अब तक 4.07 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.90 करोड़ से अधिक हो चुकी है, जबकि 5.31 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना वायरस से अब तक 58.65 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.11 लाख से अधिक मरीजों की जान जा चुकी है। रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56.64 लाख से अधिक हो गई है और इस जानलेवा संक्रमण से 1.39 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना से प्रभावितों की संख्या 54.65 लाख से अधिक हो गई है और 50,096 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन में कोरोना प्रभावितों की कुल संख्या 50.75 लाख से अधिक हो गई है और 1.28 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अर्जेंटीना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 46.27 लाख से अधिक हो गई है तथा 98,148 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोलंबिया में कोरोना से 44.71 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 1.11 लाख से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। इटली में कोरोना प्रभावितों की संख्या 42.68 लाख से अधिक हो गई है और 1.27 लाख से अधिक मरीजों की जान जा चुकी है। स्पेन में इस जानलेवा संक्रमण से 39.37 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 81,003 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना प्रभावितों की संख्या 37.42 लाख से अधिक हो गई है और 91,232 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान ने संक्रमण के मामले में पोलैंड को पीछे छोड़ दिया है और वहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33.44 लाख से ज्यादा हो गई है तथा 85,543 लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में कोरोना से 28.80 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 75,152 लोग जान गंवा चुके हैं। मैक्सिको में 25.77 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और अब तक 2.34 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

इंडोनेशिया ने कोरोना संक्रमितों के मामले में यूक्रेन को पीछे छोड़ दिया है। इंडोनेशिया में 24.55 लाख से अधिक लोग कोरोना से प्रभावित हुए हैं, जबकि 64,631 लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 23.09 लाख से अधिक है और 54,917 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21.57 लाख से अधिक हो गई है और 63,873 लोगों की मौत हो चुकी है। पेरू में संक्रमितों की संख्या 20.74 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 1.93 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। नीदरलैंड में कोरोना से अब तक 17.36 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और इस संक्रमण से 18,048 लोग जान गंवा चुके हैं। चेक गणराज्य में कोरोना से अब तक 16.68 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं और 30,331 लोग जान गंवा चुके हैं।

महामारी के उद्गम स्थल वाले देश चीन में 1,04,019 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा अब तक 4,848 लोगों की मौत हो चुकी है। पड़ोसी देश बांग्लादेश कोरोना संक्रमितों के मामले में पाकिस्तान से आगे निकल चुका है। बांग्लादेश में कोरोना वायरस से करीब 10 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 16,004 मरीजों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 9.71 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 22,555 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना वायरस संक्रमण से स्थिति खराब है।

Post Comment

Comment List

Latest News

देसूरी की नाल में रुकेगा हादसों का सिलसिला, दिया कुमारी ने क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण देसूरी की नाल में रुकेगा हादसों का सिलसिला, दिया कुमारी ने क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण
पाली और राजसमंद (मारवाड़ और मेवाड़) को जोड़ने वाली देसूरी की नाल पर पर हो रहे सड़क हादसों के चलते...
आप ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 38 उम्मीदवारों की सूची, अरंविद केजरीवाल नई दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव
पंजाब में हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 10 पिस्तौलों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार 
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने भारतीय बाजार में 825 करोड़ रुपये की कमाई की
वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन बच्चों और पशुओं के लिए जुटाया एक लाख भोजन
भजनलाल ने पूंछरी का लौठा एवं गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजना का किया शिलान्यास
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रक को रोका, 15 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद