व्यापारी की हत्या की साजिशकर्ता पत्नी व प्रेमी सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने 5 लाख रुपए की सुपारी देकर रची थी हत्या की साजिश

व्यापारी की हत्या की साजिशकर्ता पत्नी व प्रेमी सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

अलवर। शहर की एनईबी थाना पुलिस ने जेवरात बनाने के मूलत: बंगाल हाल अलवर निवासी एक कारीगर की हत्या साजिश रचने के मामले में उसकी पत्नी व प्रेमी सहित 5 जनों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में सबसे बड़ी बात ये है कि महिला पहले भी अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की कोशिश करा चुकी है। उसमें विफल होने पर फिर गोली से मारने की साजिश रची थी।

अलवर। शहर की एनईबी थाना पुलिस ने जेवरात बनाने के मूलत: बंगाल हाल अलवर निवासी एक कारीगर की हत्या साजिश रचने के मामले में उसकी पत्नी व प्रेमी सहित 5 जनों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में सबसे बड़ी बात ये है कि महिला पहले भी अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की कोशिश करा चुकी है। उसमें विफल होने पर फिर गोली से मारने की साजिश रची थी। लेकिन रमजान का भगवान ने साथ दिया, वो इनकी साजिश का शिकार होने से बच गया। इस बार महिला ने 5 लाख रुपए की सुपारी दी।

मुखबिर से मिली सूचना

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि  30 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति आपस मे किसी व्यक्ति को जान से मारने के लिए आपस में बातचीत कर रहे हैं। वारदात के लिए दोनों लोगों ने हथियार भी खरीद लिए हेे। सूचना पर पुलिस टीम पालका रोड पहुंची। जहां दो व्यक्ति पालका की तरफ से पैदल-पैदल आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उनका पीछा कर पकड़ा व नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम दिनेश कुमार पुत्र कैलाशचन्द जांगिड़ निवासी टोली का कुआ रंग भरियो की गली अलवर थाना कोतवाली अलवर एवं दूसरे ने अपना नाम सचिन कुमार योगी पुत्र दिनेश कुमार योगी निवासी अखेपुरा मोहल्ला धन्ना पन्ना की दुकान के पास अलवर थाना कोतवाली अलवर होना बताया।

प्रेम संबंध में रुकावट

Read More प्रदेश मे किसानों के खातों में जमा हुई 1546 करोड़ की सम्मान निधि

पुलिस को तलाशी में सचिन की पेन्ट की आट मे पीछे की तरफ एक बिना लाईसेंस का अवैध देशी कट्टा 42 बोर व दिनेश की पेन्ट की बाई तरफ की जेब में दो जिन्दा कारतूस मिले। पूछताछ में दोनों ने रोहिताश उर्फ रोहित पुत्र गोवर्धन के कहने पर सोनू चौहान द्वारा हथियार तथा कारतूस उपलब्ध करवाना बताया। पुलिस को दिनेश कुमार ने बताया कि उसके व सबर जान पत्नी रमजान निवासी मालाखेडा बाजार अशोका टाकीज के पास अलवर के आपस मे प्रेम सम्बन्ध है। सबरजान का पति इस प्रेम संबंध में रुकावट पैदा कर रहा है।

Read More यूफोरिया 2024: फ्रेशर्स पार्टी में गर्ल्स ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा, रैंप वॉक पर बिखेरे जलवे

मौत का 5 लाख में सौदा

Read More सीईटी अभ्यर्थियों को गृह जिले में ही मिलेगा एग्जाम सेंटर

इस कारण सबरजान अपने पति रमजान ( सोने के जेवरात बनाने का कारीगर ) हाल निवासी मालाखेड़ा बाजार अशोका टाकीज के पास अलवर को जान से मरवाना चाहती है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि सबरजान व उनका रमजान को मारने के लिए 5 लाख में सौदा तय हुआ है। इसमें से सबरजान ने एक लाख अग्रिम भी दे दिए है। दिनेश कुमार ने बताया की मैंने सोनू चौहान व उसके साथियों के साथ पहले भी रमजान को मारने के लिये प्रतापबन्द के पास अलवर मे मारपीट की थी। लेकिन उस समय वह बच गया। और अब हम हथियार खरीद कर लेकर आये थे व रमजान को मारने के लिये ही जा रहे थे।

जान से मारने की नीयत से मारपीट

पुलिस ने बताया कि दिनेश कुमार शर्मा, रोहिताश उर्फ रोहित और सबरजान ने साजिश रचकर सोनू चौहान व उसके साथियों द्वारा 18 दिसंबर 2021 को प्रताप बंध के पास अलवर में सबरजान के पति रमजान को जान से मारने की नीयत से मारपीट करवाई। रमजान की पत्नी  सबरजान द्वारा घटना कि साजिश में शामिल होने के बाबजूद व जानकारी होने के बाद भी अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस गिरफ्तर में ये

दिनेश कुमार पुत्र  कैलाशचन्द निवासी टोली का कुआ रंग भरियों की गली अलवर थाना कोतवाली अलवर, सचिन कुमार योगी पुत्र  दिनेश कुमार निवासी अखेपुरा मोहल्ला धनना पन्ना की दुकान के पास अलवर थाना कोतवाली अलवर, रोहिताश उर्फ रोहित पुत्र गोवर्धन  निवासी विनोद प्रेस के पास अखैपुरा मोहल्ला थाना कोतवाली अलवर, सोनू चौहान पुत्र ओमप्रकाश चौहान  निवासी आजाद नगर 60 फुट रोड अलवर एवं सबर जान पत्नी रमजान निवासी मालाखेडा बाजार अशोका टाकीज के पास अलवर को गिरफ्तार किया गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

मोदी सरकार ने किया रेलवे का नुकसान, लोगों के लिए दुष्कर हुई सेवाएं : लालू मोदी सरकार ने किया रेलवे का नुकसान, लोगों के लिए दुष्कर हुई सेवाएं : लालू
राजद अध्यक्ष ने कहा कि मोदी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने रेल का किराया बढ़ा दिया।...
भाजपा के सदस्य बनकर विकास की यात्रा में बने सहभागी : भजनलाल
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 10 लाख करोड़ के एमओयू करने का फैलाया झूठ, नहीं हो पाये 1लाख करोड़ के भी निवेश: BJP
कृष्ण बलराम मंदिर में 450 भक्तों ने लिया श्रील प्रभुपाद आश्रय
पैकेजिंग और लेबलिंग में मिली खामियां
जयपुर से कुल्लू के लिए हवाई सेवा होगी शुरू
माँ वैष्णो देवी का सजेगा दरबार, भक्तों को होंगे त्रिकूट पर्वत कटरा जैसे दर्शन