देश में लगातार दूसरे दिन आए 1.60 लाख से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 12.64 लाख के पार

देश में लगातार दूसरे दिन आए 1.60 लाख से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 12.64 लाख के पार

देशभर में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और लगातार दूसरे दिन 1.60 लाख से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,61,736 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 36 लाख 89 हजार 453 हो गई है।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और लगातार दूसरे दिन 1.60 लाख से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,61,736 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 36 लाख 89 हजार 453 हो गई है। इस दौरान 97,168 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1 करोड़ 22 लाख 53 हजार 697 हो गई है। देश में सक्रिय मामले बढ़कर 12 लाख 64 हजार 698 हो गए हैं। इसी अवधि में 879 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,71,058 हो गई है। देश में रिकवरी दर घटकर 89.51 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 9.24 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.25 फीसदी रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 819 घटकर 5,66,278 रह गई है, जबकि 258 मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 58245 हो गया है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 8579 बढ़कर 98, 856 हो गए हैं, जबकि 132 मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 5031 हो गई है। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 10,335 बढ़कर 81,576 हो गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण से अब तक 9224 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 3754 बढ़कर 38095 हो गए हैं और अब तक 11,355 लोगों की मौत हुई है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 6760 बढ़कर 76004 हो गए हैं और राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12941 हो गया है।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3207 बढ़कर 47914 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 47944 हो गई है। पंजाब में सक्रिय मामले 8 घटकर 27866 रह गए हैं तथा 7559 मरीजों की जान जा चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 46308 हो गई है तथा अब तक 12927 लोगों की मौत हुई है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 38651 हो गए हैं, जबकि 4221 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 30680 हो गए हैं तथा अब तक 4855 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में इस अवधि में सक्रिय मामले 1506 बढ़कर 22487 हो गए हैं, जबकि इस संक्रमण से 3282 लोगों की मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 26531 हो गए हैं और अब तक 10414 लोगों की मौत हुई है।

तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 24131 हो गए हैं और 1772 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 23115 हो गए हैं, जबकि 7311 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बिहार में सक्रिय मामले बढ़कर 17053 हो गए हैं और राज्य में कोरोना वायरस से 1616 लोगों की मौत हुई है। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 2951, जम्मू-कश्मीर में 2034, ओडिशा में 1928, उत्तराखंड में 1767, असम में 1117, झारखंड में 1232, हिमाचल प्रदेश में 1124, गोवा में 850, पुड्डुचेरी में 693, त्रिपुरा में 394, मणिपुर में 376, चंडीगढ़ में 400, मेघालय में 151, सिक्किम में 136, लद्दाख में 131, नागालैंड में 93, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 12, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 2 तथा लक्षद्वीप में 1 व्यक्ति की मौत हुई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

देसूरी की नाल में रुकेगा हादसों का सिलसिला, दिया कुमारी ने क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण देसूरी की नाल में रुकेगा हादसों का सिलसिला, दिया कुमारी ने क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण
पाली और राजसमंद (मारवाड़ और मेवाड़) को जोड़ने वाली देसूरी की नाल पर पर हो रहे सड़क हादसों के चलते...
आप ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 38 उम्मीदवारों की सूची, अरंविद केजरीवाल नई दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव
पंजाब में हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 10 पिस्तौलों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार 
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने भारतीय बाजार में 825 करोड़ रुपये की कमाई की
वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन बच्चों और पशुओं के लिए जुटाया एक लाख भोजन
भजनलाल ने पूंछरी का लौठा एवं गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजना का किया शिलान्यास
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रक को रोका, 15 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद