जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा 69 लाख का सोना, मिक्सर ग्राइंडर की मोटर में छिपाकर लाया था यात्री

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा 69 लाख का सोना, मिक्सर ग्राइंडर की मोटर में छिपाकर लाया था यात्री

कस्टम विभाग ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए दुबई से आए एक यात्री के पास से तस्करी कर लाया गया 68.93 लाख रुपए की कीमत का सोना पकड़ा है। यात्री मिक्सर ग्राइंडर की मोटर के अंदर सोना छिपाकर लाया था। सोने का वजन करीब 1400 ग्राम है। कस्टम विभाग ने यात्री को गिरफ्तार कर लिया है और उससे आगे की पूछताछ में जुटी है।

जयपुर। कस्टम विभाग ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए दुबई से आए एक यात्री के पास से तस्करी कर लाया गया 68.93 लाख रुपए की कीमत का सोना पकड़ा है। यात्री मिक्सर ग्राइंडर की मोटर के अंदर सोना छिपाकर लाया था। सोने का वजन करीब 1400 ग्राम है। कस्टम विभाग ने यात्री को गिरफ्तार कर लिया है और उससे आगे की पूछताछ में जुटी है। कस्टम कमीश्नर सुभाष अग्रवाल ने बताया कि असिस्टेंट कमीश्नर बी.बी. अटल के नेतृत्व में उनकी टीम ने कार्रवाई की। सोमवार देर रात दुबई से जयपुर पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट में यह यात्री आया था। यात्री का लगेज जब स्कैनिंग मशीन से चैक करके निकाला तो उसमें मिक्सर-ग्राइंडर डिटेक्ट होने के साथ अन्य दूसरी धातु डिटेक्ट हुई।

उन्होंने बताया कि शक होने पर जब यात्री से पूछताछ की तो वह घबरा गया और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद मिक्सर ग्राइंडर को खुलवाया और उसकी मोटर को मशीन से कटवाया तो अंदर पार्ट में गोल रिंग के रूप में सोने को सिल्वर रंग से पॉलिश करके अटैच कर रखा था। इसे कटर से तोड़कर निकाला और सोने का जब वजन किया तो वह 1399.609 ग्राम निकला। सोने का बाजार मूल्य निकाला तो वैल्यू 68 लाख 93 हजार 30 रुपए मिला। उन्होंने बताया कि सोने की वैल्यू 20 लाख रुपए से ज्यादा होने के कारण यात्री को गिरफ्तार कर लिया है। अब उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं