इराक: कोविड अस्पताल में आग लगने से 54 लोगों की मौत, ऑक्सीजन टैंक विस्फोट से हुआ हादसा
राक में नसीरिया शहर के अल-हुसैन कोविड अस्पताल में आग लगने से 54 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में यह जानकारी दी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आग कोविड वार्ड में ऑक्सीजन टैंक में विस्फोट के कारण लगी।
बगदाद। इराक में नसीरिया शहर के अल-हुसैन कोविड अस्पताल में आग लगने से 54 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में यह जानकारी दी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आग कोविड वार्ड में ऑक्सीजन टैंक में विस्फोट के कारण लगी। हादसे के बाद प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक बुलाई। इसमें नसीरिया हॉस्पिटल के सुरक्षा प्रबंधकों को सस्पेंड करने और उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया।
हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू किया। कुछ कोरोनो मरीजों के अभी भी अस्पताल की इमारत में फंसे होने की जानकारी सामने आ रही है, ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
Comment List