प्रशांत महासागर में अमेरिका की व्यापक सैन्य तैयारी, चीनी विस्तारवाद से निपटने को गुआम को अभेद्य दुर्ग में बदला

इनडायरेक्ट फायर प्रोटेक्शन की क्षमता शामिल है

प्रशांत महासागर में अमेरिका की व्यापक सैन्य तैयारी, चीनी विस्तारवाद से निपटने को गुआम को अभेद्य दुर्ग में बदला

थाड मिसाइल सिस्टम, और एक नया, उन्नत रडार, एएन -6, और कम दूरी के एयर डिफेंस सिस्टम प्रणाली, इनडायरेक्ट फायर प्रोटेक्शन की क्षमता शामिल है।

टोक्यो। प्रशांत महासागर में स्थित द्वीप  गुआम को चीन के कब्जे में जाने से रोकने के लिए अमेरिका व्यापक रक्षा तैयारियों में जुट गया है। साथ ही इसका मकसद प्रशांत महासागर क्षेत्र में चीन के बढ़ते दुस्साहस पर लगाम लगाना भी है। अगले दशक में, अमेरिकी सरकार गुआम द्वीप के चारों ओर 16 स्थलों पर मिसाइल डिफेंस सिस्टम स्थापित करने की योजना बना रही है। वे देश के शस्त्रागार में सबसे अच्छे हार्डवेयर का उपयोग करेंगे, जिसमें एसएम-3 ब्लॉक आइआइए और एसएम-6, पैट्रियट मिसाइल प्राणाली, और थाड मिसाइल सिस्टम, और एक नया, उन्नत रडार, एएन -6, और कम दूरी के एयर डिफेंस सिस्टम प्रणाली, इनडायरेक्ट फायर प्रोटेक्शन की क्षमता शामिल है।

अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग: गत दिनों प्रशांत महासागर में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे गुआम के आसमान में तेज आवाज के साथ रोशनी हुई। पहले तो लोगों को लगा कि यह किसी लड़ाकू विमान का सोनिक बूम था, जो आवाज से भी तेज गति से उड़ने के दौरान पैदा होता है। लेकिन तेज रोशनी और आसमान से गिरती चिंगारियों ने लोगों को डरा दिया। जब लोग सुबह उठे तो उन्हें पता चला कि यह आवाज और रोशनी एक अमेरिकी मिसाइल इंटरसेप्टर की थी, जिसे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे एक बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराने के लिए लॉन्च किया था। इस इंटरसेप्टर ने गुआम के आसमान में सफलतापूर्वक बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराया। यूएस मिसाइल रक्षा एजेंसी और सैन्य कर्मियों ने दोनों प्रोजेक्टाइल यानी बैलिस्टिक मिसाइल और रट-3 इंटरसेप्टर को ट्रैक करने वाले रडार और टेलीस्कोपिक कैमरों से निगरानी की। हालांकि, यह कोई हमला नहीं था, बल्कि एक मुश्किल परीक्षण था। कुछ ही मिनटों में, बैलिस्टिक मिसाइल - जिसे अमेरिकी वायुसेना के विमान से हवा में लॉन्च किया गया था, इंटरसेप्टर के टकराने से चूर-चूर हो गई। 

अमेरिकी सैन्य तैयारी की दिशा में 
600 किलोमीटर (370 मील) से अधिक ऊपर की यह टक्कर अमेरिका की मल्टी बिलियन डॉलर की योजना में थी, जो किसी भी अमेरिकी राज्य की तुलना में संभावित दुश्मन चीन के सबसे करीब स्थित गुआम को पृथ्वी पर सबसे अधिक सुरक्षित स्थानों में से एक में बदलने के लिए शुरू की गई है। एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने चीन को उसके औपचारिक नाम, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के शुरूआती अक्षरों से संदर्भित करते हुए कहा, हमें पीआरसी को संप्रभु अमेरिकी क्षेत्र पर हमला करने से रोकने की क्षमता की आवश्यकता है। गुआम में हम जो भी क्षमता बढ़ा रहे हैं उसका लक्ष्य मातृभूमि की रक्षा करना है। साथ ही हम प्रशांत महासागर में अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत जहाजरानी परिवहन को सुरक्षित करने और इस क्षेत्र में स्थित अन्य देशों और क्षेत्रों को सुरक्षा देना भी है। 

16 स्थलों पर मिसाइल डिफेंस सिस्टम स्थापित करने की योजना
अमेरिकी सरकार द्वीप के चारों ओर 16 स्थलों पर मिसाइल डिफेंस सिस्टम स्थापित करने की योजना बना रही है। वे देश के शस्त्रागार में सबसे अच्छे हार्डवेयर का उपयोग करेंगे। जिसमें अत्याधुनित तकनीक से लैस मिसाइल सिस्टम, ड्रोन और विमानों की तैनाती शामिल होगी। जिससे गुआम दुनिया का सैनिक रूप से सर्वाधिक सुरक्षित क्षेत्र बन जाएगा। 

Read More केरल एयरपोर्ट पर ब्रिटिश लड़ाकू विमान की आपत लैंडिंग : ईंधन की कमी के कारण उतरने की मांगी अनुमति, भारत ने सुरक्षा कारणों से की विमान की मदद 

 

Read More छह साल बाद मुकुदरा फिर आबाद : कोलीपुरा के जंगल में शावक संग बाघिन एमटी-6 कैमरे में ट्रैप

Tags: army

Post Comment

Comment List

Latest News

अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद संकट में एअर इंडिया की सेवाएं, 7 अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स रद्द अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद संकट में एअर इंडिया की सेवाएं, 7 अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स रद्द
अहमदाबाद में हाल में हुए एक भीषण विमान हादसे के बाद एअर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर दिखने लगा...
प्रशिक्षण भाजपा संगठन का अभिन्न अंग :  पूरे विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी, राजनाथ ने कहा-  हर संकट के समय सबसे पहले जनता के बीच पहुंचें
सहायक लेखा अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, मांग रहा था 18 हजार रुपए की रिश्वत
सोना 400 रुपए सस्ता और चांदी 400 रुपए महंगी 
सनातन गर्व फिर से पुनर्निर्मित हो रहा,  जो खो गया था, वह अब और भी मजबूत संकल्प के साथ फिर से बनाया जा रहा है : धनखड़
डोटासरा ने दूसरे दिन भी लिया विधानसभा समन्वयकों से संगठन फीडबैक, आगामी रणनीतियों पर चर्चा करना बैठक का उद्देश्य
ड्रीमलाइनर की तकनीकी खराबी बनी परेशानी, एयर इंडिया की 5 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द