कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों को लगी लू, नौतपा में सूने पड़े केन्द्र

मई में 18 वर्ष से अधिक के मात्र 709 युवाओं के ही लगी पहली डोज : 15 से 17 वर्ष में भी मई में सबसे कम 328 बच्चों ने लगवाई पहली डोज

कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों को लगी लू, नौतपा में सूने पड़े केन्द्र

मई माह में पड़ रही भीषण गर्मी का असर वैक्सीनेशन सेंटरों पर भी देखने को मिल रही है। नौतपा के आगे केन्द्र सूने हो गए है। पहले टीकाकरण केंद्रों पर लंबी कतारे लगा करती थी वहीं अब केंद्रों टीका लगवाने का इंतजार करना पड़ रहा है।

कोटा । मई माह में पड़ रही भीषण गर्मी का असर वैक्सीनेशन सेंटरों पर भी देखने को मिल रही है। नौतपा के आगे केन्द्र सूने हो गए है।
पहले टीकाकरण केंद्रों पर लंबी कतारे लगा करती थी वहीं अब केंद्रों टीका लगवाने का इंतजार करना पड़ रहा है। कोरोना की तीसरी लहर में  बेलगाम संक्रमण ने जिस कदर लोगों के जेहन में डर भरा और केंद्रों पर टीका लगवाने के लिए लंबी कतारे लगीं।  वह अब टीकाकरण केंद्रों पर नजर नहीं आती है।  यहां तक कि अब भी 18 वर्ष से अधिक उम्र के 14 लाख 64हजार 956 को टीका लगाने का लक्ष्य भी अभी पूरा नहीं हुआ है। टीकारण के प्रति घटते रूझान का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 1 मई से 31 मई के बीच 18 वर्ष आयु वर्ग में पूरे महीने में मात्र 709 युवाओं ने ही टीके प्रथम डोज लगाई। वहीं सैकंड डोज लगाने वालों की संख्या 3474 ही रही।   लाभार्थियों में अब पहला और दूसरा टीका लगाने उत्साह कम होता जा रहा है। संक्रमण कम होने के साथ ही टीकाकरण का उत्साह ठंडा पड़ता नजर आ रहा है। शहर के 31 मई को 18 वर्ष के 7 लोगों ने ही पहली डोज लगाई वहीं दूसरी डोज 66 लोगों ने लगाई।

छुट्टियों से किशोरों का टीकाकरण पड़ा धीमा
12 से 17 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण मुहिम भी गर्मी की छुट्टियों की वजह से मंद पड़ गई है, स्कूलों में विशेष कैंप का प्रमाण भी घट गया है।  15 से 17 वर्ष आयु में 1 लाख 34 हजार918 लाभार्थी हैं, लेकिन इनमें 1 मई से 31 मई तक 328 ने पहला और 1540 दूसरा टीका लगाया। छुट्टियों के कारण किशोरो में टीकाकरण लगाने का उत्साह कम हो रहा है। टीकारण रफ्तार धीमी होने के साथ ही अब चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर घर जाकर टीकाकरण करने का कार्यक्रम एक जून से शुरू किया है।

टीकाकरण की मई माह की स्थिति
टीकाकरण ग्रुप    टारगेट      पहली डोज    दूसरी डोज
18 वर्ष व ऊपर    1464956        709                 3474
15 से 17 वर्ष     134918        328       1540
12 से 14 वर्ष    76477       2636               9468
18 से 59 वर्ष     1222084     प्रीकॉशन डोज लगी    1131

इनका कहना है
स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के कारण टीकाकरण में कमी आई है। एक जून से अब घर घर जाकर टीकाकरण करने का अभियान शुरू किया है। किशोर वर्ग में टीकारण से छूटे सभी बच्चों को घर पर जाकर टीका लगाया जाएगा।
- डॉ. भुपेंद्र सिंह तंवर, सीएमएचओ कोटा

Post Comment

Comment List

Latest News

जनसांख्यिकीय अव्यवस्था के परिणाम परमाणु बम से कम गंभीर नहीं हैं: उपराष्ट्रपति जनसांख्यिकीय अव्यवस्था के परिणाम परमाणु बम से कम गंभीर नहीं हैं: उपराष्ट्रपति
लोकतंत्र में राजनीतिक अभेद्यता का किला बनती जा रही है जनसांख्यिकीय अव्यवस्था
कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए नियुक्त किए संयोजक, पर्यवेक्षक भी बनाए
महाराष्ट्र में हल्के वाहन टोल फ्री, प्रदेश में खस्ताहाल सड़कों पर भी हो रही पूरी वसूली 
शिक्षा विभाग ने पहले तबादलों के जारी किए आदेश, फिर किए निरस्त
जयपुर स्टेशन बना राजस्थान का पहला एनएसजी-1 स्टेशन
द स्टोरी एंड द फिल्म विषय पर कार्यशाला 
रेल मंत्री ने 'शेतकरी समृद्धि' विशेष किसान रेलगाड़ी का किया शुभारंभ