सामूहिक विवाह सम्मेलन से जा रही महिलाओं के साथ मारपीट व छेड़छाड़ का फरार आरोपी गिरफ्तार
आरोपी खुशीराम गुर्जर पुत्र सुखलाल गुर्जर गिरफ्तार
टोडारायसिंह। माली समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन से जा रही महिलाओं के साथ मारपीट व छेड़छाड़ करने को लेकर फरार आरोपी को थाना पुलिस टोडारायसिंह ने गिरफ्तार किया गया है।
टोडारायसिंह। माली समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन से जा रही महिलाओं के साथ मारपीट व छेड़छाड़ करने को लेकर फरार आरोपी को थाना पुलिस टोडारायसिंह ने गिरफ्तार किया गया है। थाना अधिकारी दातारसिंह सीआई ने बताया कि माली समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन से जा रही महिलाओं के साथ मारपीट व छेड़छाड़ करने पर थाना में दर्ज प्रकरण में पुलिस अधीक्षक टोंक मनीष त्रिपाठी, एएसपी मालपुरा राकेश कुमार, सीओ सुशील मान निर्देशन पर घटना के तुरंत बाद अनुसंधान अधिकारी सीओ मालपुरा सुशील मान द्वारा प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार व दो बाल अपचारियों को निरूद्ध किया गया था। उक्त प्रकरण में आरोपी खुशीराम गुर्जर पुत्र सुखलाल गुर्जर निवासी दतोब थाना लाम्बाहरिसिंह घटना के बाद से ही फरार चल रहा थाए जिसकी तलाशी कर गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Comment List