राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय में सम्मेलन
राज्यपाल हरिभाउ बागडे ने शिरकत की
प्रदेश के सबसे बड़े राजस्थान विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है
जयपुर। प्रदेश के सबसे बड़े राजस्थान विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । विश्वविद्यालय के पोद्दार सभागार में आयोजित किया जा रहे हैं। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल हरिभाउ बागडे ने शिरकत की। इस मौके पर राज्यपाल बागड़ी ने कहा कि आज के दौर को ध्यान में रखते हुए नई शिक्षा नीति को प्रभावी रूप से सभी शिक्षण संस्थानों को अपनाना चाहिए और विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के लिए तैयार करना चाहिए।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में केंद्र सरकार ने विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए कहीं महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं और स्थानीय भाषा को बढ़ावा देने का कार्य किया है। जिससे कि विद्यार्थी बेहतर पढ़ाई कर सके इस मौके पर विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि राजस्थान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को अपनाते हुए कई नए कोर्सेज तैयार किए हैं। जिससे कि विद्यार्थियों को इसका फायदा मिल सके कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर कल्पना काटेजा ने कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत कई नए पाठ्यक्रम अपने गए हैं। इस मौके पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर अतुल कोठारी कार्यक्रम संयोजक और कॉलेज शिक्षा विभाग के आयुक्त डॉ ओमप्रकाश बैरवा डॉ राजीव सक्सेना शाहिद अन्य गांड मारने लोग उपस्थित रहे
Comment List