छात्रा से अश्लील हरकत और अभद्र इशारे पर फूटा गुस्सा, सड़क पर बैठ छात्राओं ने किया प्रदर्शन, महिला आयोग ने लिया संज्ञान
एक मनचले द्वारा महारानी कॉलेज के मुख्य द्वार पर लड़कियों को अश्लील हरकत और अभद्र इशारे करके कार में बैठने के लिए कहने वाले व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद सोमवार महारानी कॉलेज के मुख्य द्वार पर कोमल मोहनपुरिया के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।
जयपुर। पिंकसिटी मे एक बार फिर महारानी कॉलेज की छात्राओं ने सुरक्षा और अपराधी के खिलाफ कार्रवाई के लिए सड़क पर बैठकर अपना गुस्सा जाहिर किया।
दरअसल एक मनचले द्वारा महारानी कॉलेज के मुख्य द्वार पर लड़कियों को अश्लील हरकत और अभद्र इशारे करके कार में बैठने के लिए कहने वाले व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद सोमवार को महारानी कॉलेज के मुख्य द्वार पर कोमल मोहनपुरिया के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। जिसमें रितु बराला, गुंजन शर्मा, आन्या विजय, खुशी पालीवाल, सहित सैकड़ों लड़कियों और छात्र नेताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान उग्र हुए छात्र-छात्राएं प्रिंसिपल आभा जैन के कक्ष की और घुस गए और जहां प्रशासन से नोंकझोंक हो गई। गुस्साएं छात्र-छात्राओं ने टोंक रोड पर काफी समय तक प्रदर्शन कर जाम कर दिया और ऐसे मनचले और असामाजिक तत्वों से लड़कियों की सुरक्षा के नारे लगाते रहें।
उधर अधिकार मोर्चा प्रमुख रोशन मुंडोतिया ने कहा कि जिन छात्राओं ने ये बहादुरी का काम किया है सरकार उनकी अलग से सुरक्षा सुनिश्चित करें। जिससे ऐसे मामलों के खिलाफ इन छात्राओं के साथ-साथ अन्य छात्राओं का हौंसला बढ़े और इन्हे वीरता पुरस्कार से सम्मानित करें अन्यथा जल्द लड़कियों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
वहीं मामले मेें महिला आयोग की ओर से संज्ञान लिया गया है। वहीं संबंधित मामले में पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। हालांकि चौंकाने की बात है कि अपराधियों में डर, आमजन में विश्वास का नारा देने वाली पुलिस ने मामला संज्ञान में आते ही कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद आज छात्र शक्ति को सड़क पर बैठकर रसूखदारों तक अपनी बात पहुंचानी पड़ी।
छात्राओं की प्रमुख मांगे
1. अपराधी का वीडियो बनाकर मुकदमा दर्ज करवाने वाली छात्राओं को सुरक्षा।
2. महारानी महाविद्यालय परिसर में पुलिस चौकी की व्यवस्था।
3. महाविधालय के चारों तरफ CCTV कैमरों की व्यवस्था।
4. छात्राओं की समस्या का हल करने हेतु काउंसलर की नियुक्ति।
5. कॉलेज की छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु नियमित प्रशिक्षण दिया जाए।
6. छात्रावास के बाहर नियमित महिला गार्ड की व्यवस्था हो।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List