पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस का पैदल मार्च, डोटासरा ने मोदी सरकार को बताया निकम्मी सरकार

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस का पैदल मार्च, डोटासरा ने मोदी सरकार को बताया निकम्मी सरकार

कांग्रेस ने राजधानी जयपुर में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से शहीद स्मारक तक पैदल मार्च निकाला। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार को जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस की बढ़ी कीमतों को वापस लेना चाहिए।

जयपुर। कांग्रेस ने राजधानी जयपुर में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ शनिवार को पैदल मार्च निकाला। पेट्रोल-डीजल तथा रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर केन्द्र सरकार का ध्यान आकृषित करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से शहीद स्मारक तक पैदल मार्च निकाला गया, जिसमें डोटासरा के अलावा ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी तथा अन्य कई कांग्रेसी नेता और पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मार्च के शहीद स्मारक पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने सभा की।

डोटासरा ने अपने संबोधन में केन्द्र सरकार की मोदी सरकार पर जनता से किए वादों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस कारण देश में महंगाई एवं बेराजेगारी बढ़ रही है तथा किसानों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार केवल मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम कर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी हमेशा कहते हैं कि डरने की जरुरत नहीं हैं और आवाज बुलंद करो, इसलिए हम महंगाई के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ चलाए गये अभियान का आखिरी दिन का मतलब यह नहीं हैं कि महंगाई को लेकर उनका अभियान समाप्त हो गया। अभी तो इसे लेकर गांव-गांव एवं ढाणी-ढाणी में जाकर लोगों को जगाया जाएगा और मोदी सरकार का सूपड़ा साफ किया जाएगा।    

 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को निकम्मी सरकार करार देते हुए कहा कि प्रदेश में गहलोत सरकार किसानों के खातों में एक हजार रुपए डालने का काम कर रही है, वहीं मोदी सरकार किसानों को गुंडा बता रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग गांव-गांव एवं ढाणी-ढाणी में जाकर मोदी सरकार को महंगाई कम करने के लिए मजबूर कर देंगे। इस अवसर पर कल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार को आसमान छू रही महंगाई से जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की बढ़ी कीमतों को वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमतें आधी होने के बाद भी पेट्रोल एवं डीजल के भाव केंद्र सरकार कम नहीं कर रही है जबकि आए दिन बढ़ाए जा रही है। उसे पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के दाम करने चाहिए। मंत्री  प्रताप सिंह खाचरियावास और मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भी सभा को संबोधित किया।

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं