मारपीट में घायल युवक ने तोड़ा दम, परिजनों ने लगाया जाम

नगर थाना क्षेत्रांतर्गत गांव थून में बदमाशों ने की थी मारपीट

मारपीट में घायल युवक ने तोड़ा दम, परिजनों ने लगाया जाम

भरतपुर। नगर थाना क्षेत्रांतर्गत गांव थून में बदमाशों द्वारा मारपीट मे घायल हुए युवक की गत गुरुवार को जयपुर ले जाते समय दौसा में मौत हो गई। युवक के शव को परिजन शुक्रवार को दोपहर गांव लेकर पहुंचे तो ग्रामीणों सहित परिजनों ने अलवर-भरतपुर मार्ग को जाम कर दिया, जिसके चलते वाहन चालकों को गर्मी के मौसम में परेशानी का सामना करना पड़ा।

भरतपुर। नगर थाना क्षेत्रांतर्गत गांव थून में बदमाशों द्वारा मारपीट मे घायल हुए युवक की गत गुरुवार को जयपुर ले जाते समय दौसा में मौत हो गई। युवक के शव को परिजन शुक्रवार को दोपहर गांव लेकर पहुंचे तो ग्रामीणों सहित परिजनों ने अलवर-भरतपुर मार्ग को जाम कर दिया, जिसके चलते वाहन चालकों को गर्मी के मौसम में परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी अनुसार हरमुख पुत्र थान सिंह प्रजापति को बुधवार रात बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया था, जिसे आरबीएम जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे जयपुर रैफर कर दिया। जिसे परिजन जयपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में दौसा के पास उसने दम तोड दिया। परिजनों ने युवक को दौसा अस्पताल में दिखाया, जहां चिकित्सकों ने भी युवक को मृत घोषित कर दिया और शव को दौसा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। जिसका शुक्रवार को पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया। शुक्रवार को किसान नेता नेमसिंह फौजदार के नेतृत्व में परिजन शव को लेकर गांव थून पहुंचे, जहां आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों ने अलवर-भरतपुर राजमार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने आर्थिक सहायता सहित आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। जाम की सूचना पर एसडीएम सुरेन्द्र प्रसाद, एडीशनल एसपी रघुवीर सिंह सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश कर मामला शांत कराकर जाम खुलवाया।

Post Comment

Comment List

Latest News