जम्मू-कश्मीर: जम्मू वायुसेना अड्डे के पास फिर दिखी ड्रोन गतिविधि, 26 जून को हुआ था हमला
जम्मू वायु सेना अड्डे के पास बुधवार तड़के एक बार फिर ड्रोन मंडराता हुआ देखा गया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तड़के करीब 4 बजे से 4:07 बजे के बीच वायु सेना अड्डे के पास एक ड्रोन को दो बार मंडराते हुए देखा गया।
जम्मू। जम्मू वायु सेना अड्डे के पास बुधवार तड़के एक बार फिर ड्रोन मंडराता हुआ देखा गया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तड़के करीब 4 बजे से 4:07 बजे के बीच वायु सेना अड्डे के पास एक ड्रोन को दो बार मंडराते हुए देखा गया। उन्होंने कहा कि ड्रोन को वायुसेना अड्डे से सटे नागरिक हवाई अड्डे के पास और चट्टा इलाके के पास देखा गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ड्रोन गतिविधि की पुष्टि करते हुए बताया कि संबंधित अधिकारियों द्वारा मामले की सूचना दिए जाने के तुरंत बाद अलर्ट जारी किया गया, जिसके बाद आसपास के पुलिस थानों और पुलिस चौकियों के पुलिस बलों को घटनास्थल पर भेजा गया, लेकिन वहां कुछ भी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि उड़ने वाली वस्तु नजर से ओझल हो गई, जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया।
बता दें कि जम्मू में मिलिट्री एरिया के पास लगातार ड्रोन गतिविधियां देखी जा रही है। 15 जुलाई को जम्मू वायु सेना अड्डे के पास और नियंत्रण रेखा से लगे अखनूर के पल्लनवाला इलाके में ड्रोन की गतिविधियां देखी गई थीं। ये दोनों घटनाएं 24 घंटे के अंदर हुई। 26 जून को जम्मू में भारतीय वायु सेना के अड्डे पर ड्रोन से हमला किया गया था, जिसमें 2 जवान घायल हो गए।
Comment List