विधायक को मर्डर की धमकी देने वाला 3 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
विधायक भैराराम सियोल को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी गिरफ्तार
ओसिया (जोधपुर) के तत्कालीन विधायक भैराराम सियोल को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को बांदरसिंदरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बांदरसिंदरी। ओसिया (जोधपुर) के तत्कालीन विधायक भैराराम सियोल को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को बांदरसिंदरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे बुधवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
थानाधिकारी प्रभातीलाल मीणा ने बताया कि 10 सितंबर 2018 को तत्कालीन विधायक भैराराम सियोल जोधपुर से जयपुर जा रहे थे। इस दौरान बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में आरोपी ने फोन पर मर्डर करने की धमकी दी थी। जिसके बाद विधायक ने बांदरसिंदरी थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आईटी सेल के जरिए जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में विशेष टीम बनाकर फरार चल रहे आरोपी को धर दबोचा। आरोपी नौसर (मतोड़ा) निवासी सवाई सिंह (24) पुत्र हरि सिंह राजपूत के रूप में की गई। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को जोधपुर से ही गिरफ्तार कर बांदरसिंदरी थाने लाया गया। जिसे उसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया है।
Comment List