देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 43,509 नए संक्रमित, 640 लोगों की मौत, सक्रिय मामले 4,404 बढ़े

देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 43,509 नए संक्रमित, 640 लोगों की मौत, सक्रिय मामले 4,404 बढ़े

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या स्वस्थ होने वाले लोगों के मुकाबले ज्यादा रहने से सक्रिय मामलों में 4,404 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 43,509 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 15 लाख 28 हजार 114 हो गया है।

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या स्वस्थ होने वाले लोगों के मुकाबले ज्यादा रहने से सक्रिय मामलों में 4,404 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 43,509 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 15 लाख 28 हजार 114 हो गया है। इस दौरान 38,465 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,07,01,612 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 4,404 बढ़कर 4 लाख 3 हजार 840 हो गए हैं। इसी अवधि में 640 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 22 हजार 662 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.28 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.38 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मामले 466 बढ़कर 85,913 हो गए हैं, जबकि 286 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,32,145 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 4,164 बढ़कर 1,50,040 हो गए हैं और अब तक 16,457 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 82 बढ़कर 22,592 हो गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण के कारण अब तक 36,456 लोग दम तोड़ चुके है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 667 घटकर 21,521 रह गई है, जबकि 33,995 लोगों की जान जा चुकी है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 34 बढ़कर 20,999 हो गए हैं और अब तक 13,312 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के एक्टिव केस 10 घटकर 11370 रह गए हैं और अब तक 18,109 लोगों की मौत हुई है।

तेलंगाना में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 77 बढ़कर 9,314 हो गए हैं, जबकि इस घातक संक्रमण के कारण अब तक 3,793 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 164 घटकर 2,226 हो गए हैं और 13,520 लोग अपनी जान गंवा चुके है। पंजाब में सक्रिय मामले 24 घटकर 559 रह गए हैं, जबकि 16,286 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 11 घटकर 274 रह गए हैं तथा अब तक 10,076 लोगों की मौत हुई है। राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 3 बढ़कर 573 हो गए हैं और अब तक 25,049 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 8 घटकर 130 रह गए हैं, जबकि 10,513 लोगों की जान चली गई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 30 घटकर 768 रह गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण के कारण अब तक 22,755 लोग दम तोड़ चुके हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रदेश में कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं, माइनस में पारा प्रदेश में कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं, माइनस में पारा
खेतों में ओस जम कर बर्फ में तब्दील हो गई और घरों में बर्तनों में रखा पानी भी जम गया।...
कांग्रेस के ‘एक परिवार’ ने सत्ता सुख और सत्ता की भूख के लिए संविधान को बार-बार किया लहूलुहान : मोदी
दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित
पीकेसी-ईआरसीपी योजना में किसानों के रहने की व्यवस्था का कोई प्रावधान नहीं : गहलोत
एक साल में भजनलाल सरकार ने हासिल की कई उपब्धियां, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट कर रचा इतिहास
शहर में अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई, 27 बीघा भूमि पर बसाई जा रही कॉलोनियां ध्वस्त
जिला कलक्टर ने शुरू किया मिशन, एक महीने में 211 बंद राहें खुलीं