रुपया 19 पैसे लुढ़का
रुपया 11 पैसे की गिरावट लेकर 97.05 रुपए प्रति डॉलर पर खुला।
दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से बने दबाव के कारण अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 19 पैसे फिसलकर 79 रुपए प्रति डॉलर के पार 79.13 रुपए प्रति डॉलर पर लुढ़क गया। पिछले दिवस रुपया 78.94 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था।
मुंबई । दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से बने दबाव के कारण अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 19 पैसे फिसलकर 79 रुपए प्रति डॉलर के पार 79.13 रुपए प्रति डॉलर पर लुढ़क गया। पिछले दिवस रुपया 78.94 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था। रुपया 11 पैसे की गिरावट लेकर 97.05 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। सत्र के दौरान यह 79.26 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर तक उतरा। इस दौरान यह 78.90 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर चढ़ा भी लेकिन अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में 19 पैसे फिसलकर 79.13 रुपए प्रति डॉलर पर रहा।
Comment List