कन्हैयालाल के दोनों बेटों को मिली सरकारी नौकरी
मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता से परिवार को मिली राहत
उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गत दिनों जयपुर में हुई बैठक में किए गए निर्णय के बाद उदयपुर में हुए जघन्य हत्याकांड में दिवंगत कन्हैयालाल तेली के पीड़ित परिवार को मंगलवार को राहत दी गई। राज्य सरकार के आदेशानुसार जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने दिवंगत के दोनों पुत्रों को कनिष्ठ सहायक पद पर सरकारी नौकरी के आदेश जारी कर दिए।
उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गत दिनों जयपुर में हुई बैठक में किए गए निर्णय के बाद उदयपुर में हुए जघन्य हत्याकांड में दिवंगत कन्हैयालाल तेली के पीड़ित परिवार को मंगलवार को राहत दी गई। राज्य सरकार के आदेशानुसार जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने दिवंगत के दोनों पुत्रों को कनिष्ठ सहायक पद पर सरकारी नौकरी के आदेश जारी कर दिए।
मुख्यमंत्री के आदेशानुसार जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने एक नियुक्ति पत्र जारी कर कन्हैयालाल के पुत्र तरुण कुमार तेली को कोष कार्यालय उदयपुर शहर तथा यश तेली को कोष कार्यालय ग्रामीण उदयपुर में कनिष्ठ सहायक पद पर नियुक्ति प्रदान की। कलक्टर के निर्देश पर मंगलवार अपराह्न तहसीलदार डॉ. सुरेश नाहर व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने दिवंगत के घर जाकर दोनों पुत्र तरुण व यश को राजकीय सेवा की नियुक्ति पत्र प्रदान किया। दोनों पुत्रों को सरकारी नौकरी देने के निर्णय पर कन्हैयालाल के परिजनों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
Comment List