राज्य की नगर पालिकाओं में कार्यरत करीब 300 कार्मिकों को जल्द ही पदोन्नति का मिलेगा तोहफा
पालिका सेवा के 300 से अधिक प्रशासनिक और तकनीकी कर्मचारियों को मिलेगा पदोन्नति का तोहफा : 18 अक्टूबर को बैठक आहूत की गई है।
जयपुर। राज्य की नगर पालिकाओं में कार्यरत करीब 300 कार्मिकों को जल्द ही पदोन्नति का तोहफा मिलेगा। इसके लिए 18 अक्टूबर को बैठक आहूत की गई है। डीएलबी के अतिरिक्त निदेशक संजीव पांडे ने बताया कि राजस्थान नगर पालिका (प्रशासनिक एवं तकनीकी) सेवा के अधिशाषी अधिकारी चतुर्थ, राजस्व अधिकारी द्वितीय, कर निर्धारक एवं कार्यालय अधीक्षक के पद से अधिशाषी अधिकारी तृतीय एवं राजस्व अधिकारी प्रथम के पद पर वर्ष 2019-20 2020-21 एवं 2021-22 की पदोन्नति की कार्यवाही के लिए विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक 18 अक्टूबर को शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आयोजित की जाएगी, जिसमें शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग कार्मिक विभाग का प्रतिनिधि (जो उप शासन सचिव के स्तर से नीचे का ना हो), निदेशक, स्थानीय निकाय विभाग, राज. जयपुर शामिल होंगे।
Comment List