अब पेंडोरा पेपर्स

अब पेंडोरा पेपर्स

पनामा पेपर्स लीक के बाद अब पेंडोरा पेपर्स लीक ने पूरी दुनिया में एक बार फिर तहलका मचा दिया है।

पनामा पेपर्स लीक के बाद अब पेंडोरा पेपर्स लीक ने पूरी दुनिया में एक बार फिर तहलका मचा दिया है। इन पेपर्स में दुनियाभर के कई नेताओं और अरबपतियों की सम्पत्तियों और गुप्त सौदों का खुलासा हुआ है। पेंडोरा पेपर्स लीक, विश्व के खोजी पत्रकार समुदाय इंटरनेशनल कॉन्सोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (आईसीआईजे) के लिए अब तक का सबसे बड़ा लीक है। इनमें विश्व नेताओं में जॉर्डन के बादशाह अब्दुल्ला द्वितीय, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी, येकप्रधानमंत्री आंद्रेज बाबिस और केन्या के राष्ट्रपति उहुरु केन्याटा आदि के नाम शामिल हैं, जिन्होंने विदेशों में सम्पत्ति छिपा रखी हैं। इन पेपर्स में भारत के दिग्गज उद्योगपति अनिल अंबानी से लेकर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का भी नाम है। दस्तावेजों में नीरा राडिया, फिल्म अभिनेता जैकी श्राफ, बायकान की किरण मजूमदार और नीरव मोदी की बहन का भी नाम शामिल है। अनिल अंबानी ने तो भारत में अपने आपको दिवालिया घोषित कर रखा है, लेकिन विदेशों में सम्पत्ति छिपा रखी, लेकिन ये अकेले ऐसे व्यक्ति नहीं हैं। पेपर्स लीक में यह भी बात सामने आई है कि ऐसे कई मामले हैं जिनमें लॉन डिफाल्टर्स हैं जिन्होंने अपने को दिवालिया घोषित कर रखा है। इनमें से कई को तो गिरफ्तार किया गया और इन्होंने विदेशों में अरबों की सम्पत्ति छिपा रखी है। दस्तावेजों में बताया गया है कि ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और उनकी पत्नी ने लंदन में अपना ऑफिस खरीदते वक्त स्टैंप ड्यूटी नहीं दी और तीन लाख 12 हजार पाउंड बचाए। ऐसे ही पेपर्स में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी और कई मंत्रियों व रिश्तेदारों के नाम शामिल हैं। बताया गया है कि इन लोगों ने गुप्त रूप से आफशोर कंपनियां खरीदीं। पूरे पेपर्स लीक से पता चलता है कि दुनिया में चारों ओर लूट मची है और कैसे प्रभावशाली लोगों ने अपनी कमाई विदेशों में छिपा रखी है। भारत में केन्द्र सरकार ने पंडोर पेपर्स से जुड़े मामलों की जांच के निर्देश दे दिए हैं। हालांकि जांच काफी जटिल होगी। फिर भी देखना है कि भारत को जांच में कितनी सफलता मिलती है?

Post Comment

Comment List

Latest News

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव
इस चरण में 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा।
कैलाश चौधरी की नामांकन सभा में उमड़ी भीड़, वरिष्ठ नेताओं ने किया जनसभा को संबोधित
झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करेगा NDA: सुदेश महतो
मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगलों में लगी आग, 42 स्थानों पर काबू 
लोकसभा आम चुनाव में प्रथम चरण के लिए 124 प्रत्याशियों के 166 नामांकन पाए गए सही
Delhi Liqour Policy : केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत 1 अप्रैल तक बढ़ी
भाजपा पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर फहरायेगी परचम : दीयाकुमारी