महिला को किसी के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं - राज्यपाल
लघु उद्योग भारती के स्वयंसिद्ध हस्त शिल्प प्रदर्शनी-2021
जयपुर। जवाहर कला केंद्र में शुक्रवार को लघु उद्योग भारती के स्वयंसिद्ध हस्त शिल्प प्रदर्शनी-2021का आयोजन हुआ। राज्यपाल कलराज मिश्र ने लघु उद्योग भारती के स्वयंसिद्ध हस्त शिल्प प्रदर्शनी-2021 का विमोचन किया । इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि महिला को किसी के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है, महिला स्वयंसिद्ध होती है। महिलाओं में शक्ति होती है कि उसी का प्रमाण है कि वह स्वयं को लाभ पहुंचाने के साथ ही पूरे समाज को लाभ पहुंचाती है।
मिश्र ने कहा कि महिलाओं ने देश और समाज के लिए अनेक कार्य किए हैं। हाल ही में ओलंपिक में महिलाओं की शक्ति को पूरी दुनिया ने देखा है, ऐसे में महिलाएं ना सिर्फ़ परिवार का संचालन कर पाती है बल्कि आज तो व्यापार उद्योग में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। दौसा की सांसद जसकौर मीणा ने भी महिलाओं को शक्ति स्वरूप बताते हुए कहा कि उन्हें निरंतर आगे बढ़कर मातृशक्ति का प्रभुत्व स्थापित करना है। सीकर के सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने भी समारोह को संबोधित किया।
Comment List