युवा कांग्रेस ने अमित के आवास के सामने किया प्रदर्शन
युवा कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी के हादसे के विरोध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित के आवास के सामने प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी है।
नई दिल्ली। युवा कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी के हादसे के विरोध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित के आवास के सामने प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी है। इसलिए वह किसानों को अपनी गाड़ी के नीचे कुचलने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करा रही है।
कांग्रेस के युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान सरकार विरोधी नारे लगाए और अजय मिश्रा को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने और किसानों को अपनी गाड़ी से कुचलने के आरोपी आशीष मिश्र को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। राहुल राव ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे संगठन के कई युवाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
Comment List