राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने कोविंद से की मुलाकात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। लखीमपुर हिंसा के हादसे को लेकर अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की। मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा पर लखीमपुर में आंदोलनकारी किसानों पर गाड़ी चलाने का आरोप है, जिसमें चार किसानों की कुचलकर मौत हो गयी थी। कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति को लखीमपुर के हादसे के बारे में विवरण दिया। उन्होंने इस मामले की न्यायिक जांच और अजय मिश्रा को केन्द्रीय मंत्रिपरिषद से हटाये जाने की मांग की। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद गांधी ने कहा कि उन्होंने लखीमपुर के हादसे में मारे गये किसानों के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।
गांधी ने कहा कि लखीमपुर में मार दिये गये लोगों के परिजनों से मुलाकात की है। पीड़ित परिजन न्याय की मांग कर रहे है। वह दोषियों को सजा दिये जाने की मांग कर रहे है। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने ट्विट किया कि लखीमपुर नरसंहार के हादसे पर राहुल गांधी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर न्याय की मांग की।
Comment List